अलीगढ़

विप्रकुल गौरव पंडित विनोद गौतम की जयंती पर अभिश्री हॉस्पिटल में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

अलीगढ़।विप्र कुल गौरव और अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष स्व.पं.विनोद गौतम के जन्मदिन पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वृहद रूप से एक रक्तदान शिविर का आयोजन महानगर के क्वार्सी रामघाट रोड स्थित अभिश्री हॉस्पिटल पर किया गया।इस कैंप का उदघाटन स्व.पण्डित विनोद गौतम के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया और इस कैंप का उदघाटन स्व.विनोद गौतम की पत्नी बीना गौतम ज्येष्ठ पुत्र पण्डित अनुराग गौतम उनकी पत्नी अंशुल गौतम और हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर ऋषभ गौतम व उनकी पत्नी डॉक्टर आभा गौतम के अतिरिक्त डॉ.नागेश वार्ष्णेय ने संयुक्त रूप से किया।

 इसके बाद यहां पर  मेडिकल कॉलेज की टीम और डॉ.आभा गौतम व डॉ.नागेश वार्ष्णेय की देखरेख में सभी लोगों ने अपना अपना रक्तदान किया, ख़ास बात ये है कि इस कैंप के अंदर रक्त दाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और यहां डॉ.ऋषभ गौतम,डॉ.नागेश वार्ष्णेय,अंशुल गौतम,विकास भारद्वाज,प्रदीप पण्डित,वीरेश बघेल, निपुण उपाध्याय,संदीप पण्डित, विक्रम,मनीष,भोला,अख्तर,सचिन, शिवम,गोपाल,दीप्ति और आचार्य शिवम शास्त्रीय समेत अनेक लोगों ने अपना अपना रक्तदान किया।इधर डॉक्टर ऋषभ गौतम ने बताया कि एकत्रित किए गए ब्लड की सभी यूनिट्स को मेडिकल कॉलेज के रक्त कोष में जमा करा दिया जाएगा।वहीं रक्तदान शिविर में अभिश्री हॉस्पिटल की संचालिका और स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ.आभा गौतम ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और इससे किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती अपितु इसके कई सारे फायदे हैं।डॉ. आभा श्रीवास्तव गौतम ने आगे कहा कि अठारह वर्ष से लेकर साठ वर्ष से नीचे तक के स्वस्थ्य व्यक्ति अपना अपना रक्तदान कर सकते हैं।इधर स्व.पंडित विनोद गौतम के ज्येष्ठ पुत्र और अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की युवा इकाई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अनुराग गौतम ने भी ब्राह्मण महासभा ने सभी पदाधिकारियों और स्व.विनोद गौतम के इष्ट मित्र चिर परिचित अथवा समर्थकों का रक्तदान शिविर का हिस्सा बनने पर अभार जताया।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!