अलीगढ़

अंगदान के प्रति संकल्पित होने हेतु  देहदान कर्त्तव्य संस्था ने जागरूक किया आर टी ओ

अंगदान संकल्पित हो ड्राइविंग लाइसेंस पर लगवाने के प्रति

जागरुक करने में देहदान कर्त्तव्य संस्था ने डॉ एस के गौड़ की अध्यक्षता में बेनर आर टी ओ, जी टी रोड पर लगाया। विदित रहे हम सभी के ड्राइविंग लाइसेंस पर रक्त ग्रुप के साथ साथ ऑर्गन डोनर अर्थात अंगदान के लिए संकल्पित का एक कॉलम होता है जिसमे संकल्पित व्यक्ति हां के लिए y ऑप्शन चुनता है जो ड्राइविंग लाइसेंस पर भी इंगित होता है । लेकिन ज्यादातर लोग इसके बारे में जानते ही नहीं हैं ।  इसकी जागरूकता के लिए देहदान कर्तव्य संस्था ने आर टी ओ कार्यालय में जागरूकता लाने का भरसक सराहनीय प्रयास किया जिसकी जनमानस भूरि भूरि प्रशंसा कर रहा है । देहदान कर्तव्य संस्था के सदस्य भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार इस अवसर पर आर टी ओ हरी शंकर सिंह ने संस्था का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रयास   प्रशंसनीय, मानवीय, प्रेरणादायक है।ऐ आर टी ओ प्रवेश कुमार ने कहा कि य़ह कदम अतुलनीय है।
आर आई  सी एल नियम ने कहा कि ऐसे प्रयासों से अनेकों जाने बच सकती हैडॉ जयंत शर्मा (सचिव)ने कहा कि इस मुहिम से असंख्य लोग जागरूक हो अनेकों व्यथित को जीवन दान दे सकते हैं। संस्था की सोच अद्वितीय है।डॉ गौड़ ने बताया कि इस नियम के बारे में आम लोगों को ही नहीं  बल्कि यहां के स्टाफ को भी जानकारी नहीं।उन्होंने स्टाफ़ को सम्बोधित करते हुए कहा कि  आपके सहयोगी  बनने से इस अभियान में चार चाँद लग जाएंगे। पूर्व विदित हो कि अलीगढ़ में पहली बार इस कार्य को देह दान कर्त्तव्य संस्था व वाइकिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने अथक प्रयासों से शुरुआत की थी।डॉ गौड़ ने बिजली-बचत के बारे में आर टी ओ को बताया कि कर्मचरियों की अनुपस्थिति में ए /सी व लाइट जलती मिलीं। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुएआदेश दिया कि इस तरह की पुनरावृत्ति ना हों।इंजीनियरिंग योगेश शर्मा (वा0 एडo स्पोo फाo)ने कहा कि य़ह संस्था रोड दुर्घटनाओं में मानवीय सहयोगी सिद्ध हुई है।इस अवसर पर भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ,  डॉ डी के वर्मा (मिडिया प्रभारी), डॉ सुनील कुमार (अध्यक्ष हैंडस फॉर हेल्प) ,  डॉएकेशर्मा (नेत्रविशेषज्ञ), डॉ मनीष जैन (होम्योपैथ), डॉ आलोक कुलश्रेष्ठ, डॉ राज कुमार, एडवोकेट सौरभ अग्रवाल, अजय राणा, अजय बाबू शर्मा, सूबेदार सिंह राघव आदि सहयोगी बने।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!