कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में ईट-राइट मेले का हुआ आयोजन
मण्डलायुक्त ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को वितरित किए प्रमाण पत्र

अलीगढ़ केंद्र सरकार के 10 वर्ष एवं प्रदेश सरकार की सेवा सुरक्षा व सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा अटल आवासीय विद्यालय में रंगोली स्लोगन, क्विज, नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसी प्रकार टीकाराम कन्या महाविद्यालय में रंगोली, स्लोगन, नुक्कड़ एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई और फ़ूड क्राफ्ट संस्थान अलीगढ़ में पाक कला प्रतियोगिता छात्रों के मध्य आयोजित की गई। 27 मार्च को आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर के नेतृत्व में वाकाथान स्टेट बैंक आफ इंडिया मुख्य शाखा से चलकर सेंटर पॉइंट मैरिस रोड होते हुए लक्ष्मीबाई मार्ग से हैबिटेट सेंटर तक पहुंची जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के प्रबुद्ध जन, एनसीसी के कैडेट्स, स्काउट रोवर्स रेंजर्स, आईटीआई के छात्र, फूड क्राफ्ट संस्थान के छात्र, महारानी देवी अहिल्याबाई स्टेडियम के एथलीट के साथ ही साथ स्पोर्ट अफसर राम मिलन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय संजय मिश्रा उपस्थित रहे।कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर सभागार में इट राइट पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें सुरक्षित आहार स्वास्थ्य का आधार बिंदु पर क्षेत्रीय निदेशक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के निदेशक अजय वर्धन आचार्य द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया।मेले की थीम एवं उद््ेश्य पर सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉक्टर दीनानाथ यादव द्वारा सुरक्षित आहार स्वास्थ्य का आधार विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। विभिन्न संस्थाओं में 23 मार्च से आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओ के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं एवं भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त भोग प्रमाणपत्र, ईट राइट कैम्पस एवं ईट राइट स्कूल प्रमाणपत्र मण्डलायुक्त द्वारा प्रतिभागियों को दिए गये। फ़ूड क्राफ्ट संस्थान के छात्रों द्वारा स्वछता एवं शुद्ध आहार आहार पर मनमोहक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।