भाई को विदा कर रहा था, खुद हमेशा के लिए विदा हो गया – स्कूल वैन हादसे में मासूम की मौत
हाथ। इस वक्त की सबसे दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जहां एक मासूम बच्चा स्कूल वैन के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई

हाथ। इस वक्त की सबसे दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जहां एक मासूम बच्चा स्कूल वैन के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा सादाबाद तहसील के लोधई गांव में हुआ है। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया है। सहपऊ थाना क्षेत्र के गांव लोधई में बुधवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना हुई। तीन साल का मासूम सार्दिक अपने बड़े भाई हार्दिक को स्कूल वैन तक छोड़ने आया था। जैसे ही हार्दिक वैन में चढ़ा, वैन चालक ने बिना पीछे देखे गाड़ी आगे बढ़ा दी और वही हादसा हो गया।बसार्दिक वैन के पिछले पहिए की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह पूरा हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ जब श्रीराम इंग्लिश मीडियम स्कूल, नगला हरदासी (आगरा) की वैन बच्चों को लेने आई थी।बबच्चा गाड़ी में नहीं चढ़ा था वो तो भाई को छोड़ने आया था ड्राइवर ने बिना देखे गाड़ी बढ़ा दी। हादसे के बाद वैन चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मासूम के पिता, राजकुमार, एक ट्रक ड्राइवर हैं और इस समय चेन्नई में हैं। घटना की सूचना उन्हें दे दी गई है। एक मासूम जिंदगी, जो भाई को विदा करने आई थी खुद हमेशा के लिए दुनिया से विदा हो गई। सवाल उठते हैं – क्या स्कूल वैन चालकों को बच्चों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी का एहसास है? यह मामला लापरवाही की पराकाष्ठा है… और जब तक सख्त कार्रवाई नहीं होगी, ऐसे हादसे दोहराए जाते रहेंगे।