अलीगढ़

कोल राजवाह पर चला बुलडोज़र, अतिक्रमणकारियों में मची खलबली

अलीगढ़ कोल राजवाह की सरकारी भूमि पर वर्षों से कब्जा जमाए बैठे अतिक्रमणकारियों पर सोमवार को प्रशासन ने सख्ती दिखाई। महेशपुर फाटक से लेकर कमिश्नरी तक चिन्हित अवैध अतिक्रमणों को ध्वस्त कराने के लिए सिंचाई विभाग की टीम प्रशासनिक एवं पुलिस बल के साथ दोपहर करीब 12 बजे मौके पर पहुँची। बुलडोज़र देखते ही स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोगों ने विरोध भी कियालेकिन अधिकारियों ने समझा-बुझाकर माहौल को शांत कराया।अधिशासी अभियंता सिंचाईराजेन्द्र कुमार ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इसी क्रम में 24 व 25 जुलाई को महेशपुर फाटक से कमिश्नरी तक राजवाह पर अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी कर कब्जा हटाने की चेतावनी दी गई थी। नोटिस के बावजूद कब्जा न हटाने पर प्रशासन को कार्रवाई करनी पड़ी। कार्रवाई के दौरान अचानक हुई बारिश ने काम की रफ्तार थोड़ी धीमी कीलेकिन टीम ने देर शाम तक बुलडोज़र की मदद से सभी चिन्हित अतिक्रमणों को ध्वस्त करा दिया। मौके पर सहायक अभियंता सिंचाई अतुल कुमार गुप्ताजेई यतेन्द्र प्रताप व अवधेश कुमारउपराजस्व अधिकारी अवधेश कुमारहरेश्वर शर्मानाहर सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!