कासगंज जिले में बुलडोजर गरजा। यहां एसडीएम के निर्देश पर सरकारी जमीन पर किए गए निर्माण को ढहाया गया। साथ ही दोबारा निर्माण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई। उत्तर प्रदेश के कासगंज में शहर के समीपवर्ती कलियानपुर गावं में एसडीएम संजीव कुमार के निर्देश पर सरकारी जमीन से अतिक्रमण को जेसीबी से हटाया गया। पट्टा धारक ने प्रशासन की कार्रवाई को गलत बताया। पट्टाधारक ने कहा कि उनके पास 38 साल पहले से आवासीय पट्टा मौजूद है। इसके सारे रिकॉर्ड राजस्व अभिलेखों में हैं।उस समय 40 लोगों को पट्टे दिए गए। जिनमें से कुछ पट्टे निरस्त किए गए। 14 पट्टे अभी भी कायम हैं। उन्होंने कहा कि उनका पट्टा बरकरार है और आरटीआई के माध्यम से भी उनके पास इस बात की सूचना है। इस भूमि पर उनका कब्जा है। जुगेंद्र ने ग्राम प्रधान पर बैल्डिंग का सामान, पंप आदि सामान कार्रवाई के दौरान ले जाने ले जाने का आरोप लगाया।सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण था। इस अतिक्रमण को हटाया गया है। चुनाव के समय में प्रशासन की व्यस्तता का लाभ उठाकर अतिक्रमण किया गया था। -संजीव कुमार, एसडीएम
error: Content is protected !!