हाथरस

उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की व्यवसाय समीक्षा बैठक संपन्न

सभागार में क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत हाथरस एवं मथुरा जनपद की शाखाओं से पधारे शाखा प्रबंधकों की व्यवसाय समीक्षा बैठक आयोजित की गई

हाथरस। अलीगढ़ रोड स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय के सभागार में क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत हाथरस एवं मथुरा जनपद की शाखाओं से पधारे शाखा प्रबंधकों की व्यवसाय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में शाखाओं के व्यवसाय, ऋण वितरण, जमा संवर्धन एवं एनपीए वसूली की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक के आरंभ में क्षेत्रीय प्रबंधक राम शरण वर्मा तथा मुख्य प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान बैंकिंग परिदृश्य में एनपीए एवं लाभप्रदता जैसी चुनौतियाँ प्रमुख हैं, जिनसे निपटने के लिए बैंक को समग्र प्रयासों के माध्यम से व्यवसाय अभिवृद्धि पर विशेष ध्यान देना होगा। वरिष्ठ प्रबंधक हिमांशु शर्मा ने एकमुश्त समाधान योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत पुराने ऋण बकाया रखने वाले ग्राहकों को छूट के साथ ऋण जमा करने की सुविधा दी जा रही है। उन्होंने सभी शाखा प्रबंधकों से इस योजना का अधिकाधिक लाभ पात्र ग्राहकों तक पहुँचाने के निर्देश दिए। वरिष्ठ प्रबंधक सुशांत अग्रवाल ने सभी शाखा प्रबंधकों से पात्र लाभार्थियों को उनकी आवश्यकतानुसार ऋण सुविधा उपलब्ध कराने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बैंक के कार्मिक यदि ग्राहकों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित कर सत्यनिष्ठा, ईमानदारी एवं कर्मठता से कार्य करें, तो बैंक निरंतर प्रगति की नई ऊँचाइयों को प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर एनपीए वसूली, ऋण वितरण एवं जमा संवर्धन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली शाखाओं के शाखा प्रबंधकों को क्षेत्रीय प्रबंधक राम शरण वर्मा ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक हिमांशु शर्मा द्वारा किया गया तथा अंत में वरिष्ठ प्रबंधक सुशांत अग्रवाल ने सभी उपस्थितजनों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक के सफल आयोजन में क्षेत्रीय कार्यालय हाथरस के अधिकारियों का सराहनीय सहयोग रहा।

 

 

हाथरस से मनोज शर्मा रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!