अलीगढ़

य औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी 2024 में कृष्णांजलि मंच पर  मानवी सेवा परिषद द्वारा

शुभारंभ पं आदित्य नारायण अवस्थी,डॉ विभव वाष्णेर्य,वरिष्ठ पत्रकार पंकज धीरज,डॉ राकेश सक्सेना, सुरेंद्र शर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर हुआ।

राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी 2024 में कृष्णांजलि मंच पर  मानवी सेवा परिषद द्वारा आत्म निर्भर भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पं आदित्य नारायण अवस्थी,डॉ विभव वाष्णेर्य,वरिष्ठ पत्रकार पंकज धीरज,डॉ राकेश सक्सेना, सुरेंद्र शर्मा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर हुआ। सर्वप्रथम मानवी सिलाई सेंटर की बहनों द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की

गई।भावना डांस एकेडमी के कलाकारों द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति की गई। राधे राधे वूमेन क्राफ्ट इंस्टीट्यूट की बहनों द्वारा स्वागत जीत की प्रस्तुति की गई।दीक्षा डांस क्लासेस की बहनों द्वारा मेरे घर राम आए हैं।मानवी सिलाई सेंटर की बहनों द्वारा राधा तेरी चुनरी,प्रेम रतन धन पायो,घर मोरे पर देसिया,कान्हा मुरली की तान सुनकर मैं आई आदि धार्मिक प्रस्तुतियों की गई।भावना डांस अकैडमी के बच्चों द्वारा चक दे इंडिया,तेरी मिट्टी में मिल जावा,जलवा जलवा,सदा दिल भी तू गीत की प्रस्तुति की गई। लक्ष्मी सिलाई सेंटर राजेंद्र नगर की

 बहनों द्वारा मेरे केसरी के लाल हनुमान जी,देश रंगीला,चक दे इंडिया की प्रस्तुति की। एक्सट्रीम ताइक्वांडो अकादमी द्वारा अात्म सुरक्षा के गुण बताए, लड़कियों को अपनी सुरक्षा कैसे करनी है।मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर पूर्णानंद पुरी जी महाराज व डॉ विभव वाष्णेर्य द्वारा सभी बच्चों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।गौरव सोशल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के निदेशक गौरव अग्रवाल ने बताया कि बहनों को रोजगारपरक व आत्मनिर्भर बनाने के लिए संस्थान के प्रशिक्षण केंद्र चलाए हैं जिसके माध्यम से हजारियों की संख्या में बहनें अपना खुद का रोजगार शुरू कर चुकी है।कार्यक्रम संयोजिका भावना शर्मा व दीक्षा ठाकुर,काजल वर्मा, लक्ष्मी बासनी ने सभी अतिथि को शॉल उड़ाकर व प्रतीक देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन मनीष ठाकुर व चर्चित शर्मा ने किया। इस अवसर पर पवन कुमार,प्राची शर्मा,अनिल शर्मा, मानवी शर्मा,श्रेया चतुर्वेदी,कोमल, लोकेश वाष्णेर्य,हर्ष,ख्याति, सागर, रोहित,जीतू, वंशिका,रश्मि,रेखा,इशिका,निधि, अर्शी,कनक, गुनगुन,नीलम,साक्षी, खुशी आदि बहाने मौजूद रहे। भवदीय भावना शर्मा

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!