एसएमबी इण्टर कॉलेज अलीगढ़ के कैडेट्स ने एनसीसी अधिकारी भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कैडेट्स हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
अलीगढ (ममता रानी ) एनसीसी ऑफिसर भूपेन्द्र सिंह ने कैडेट्स को स्वच्छता का महत्व बताते हुए कहा कि सफाई हमारी व्यक्तिगत और सामाजिक जिम्मेदारी है जिसे हमे जीवन शैली के तौर पर अपनाना होगा।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद ने कैडेट्स को नगर निगम की जनहित की योजनाओं की जानकारी दी साथ ही साथ अलीगढ़ को अव्वल दर्जे का स्मार्ट सिटी बनाने की प्रतिबद्धता जाहिर की।
उन्होंने घरेलू स्तर पर लोगो को जागृत करने की अपील कैडेट्स से की।उन्होंने कहा कि प्रत्येक कैडेट्स अपने दाए और बाएं के पड़ोसियों को भी अगर अभियान के प्रति जागरूक करेगा तो स्वछता की लक्ष्य प्राप्ति सुलभ हो जाएगी।
उन्होंने विद्यालय व घरेलू स्तर पर ष्कंपोस्टपिट बनाने का भी सुझाव दिया जिससे किचन और गार्डंन वेस्ट का सहज समाधान हो सके। प्रधानाचार्य क्रिशन कुमार ने सभी आगंतुकों का आभार प्रदर्शन किया।सभी कैडेट्स को ओजोन परत संरक्षण की शपथ दिलाई!
इस अवसर पर 8 यू पी बटालियन के हवलदार मुकेश कुमार शिक्षक महेंद्र सिंह सी पी सिंह नगर निगम से राशिद अली सहित सभी कैडेट्स उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम का समापन एनसीसी गीत व जयघोष के साथ किया गया ।