कासगंज क्षेत्र के प्रमुख चौराहों/तिराहों पर ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवर स्पीड, मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ अभियान चलाया गया
आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया यथा-नशे की हालत में वाहन न चलाना,
पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर/यातायात आंचल चौहान के नेतृत्व में प्रभारी यातायात लक्ष्मण सिंह द्वारा शहर कासगंज क्षेत्र के प्रमुख चौराहों/तिराहों पर ड्रिंक एंड ड्राइव, ओवर स्पीड, मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ अभियान चलाया गया और आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया यथा-नशे की हालत में वाहन न चलाना, निर्धारित गति सीमा से अधिक गति में वाहन न चलाना, मोडिफाइड साइलेंसर न लगवाना, सड़क पर स्टंटिंग न करना, माल वाहक वाहनों पर सवारी न बैठाना, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठाना और हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट बांधना , लेन ड्राइविंग आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। क्योंकि यह देखा जाता है कि आए दिन जगह-जगह हादसे देखने को मिलते हैं क्योंकि यातायात का पालन वाहन चलाने वाले वाहन चालक नहीं करते हैं जिससे वह हादसों का शिकार हो जाते हैं इसी के चलते कासगंज यातायात प्रभारी ने मय टीम के साथ यह मुहिम चलाते हुए जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को यातायात नियमों के पालनो से अवगत कराया।
प्रभारी यातायात कासगंज मय टीम द्वारा बाजारो में हो रही भीड एवं यातायात को सुचारु रुप से संचालन हेतु बाजार में रोड पर खडे वाहनो को हटवाया गया व बाजार में दुकानदारो द्वारा किये अतिक्रमण एवं रोड पर रखे सामान को हटवाते हुऐ रोड व रास्ते पर अतिक्रमण कर रहे वाहनो के विरुद्ध कार्यवाही की गयी । साथ ही जनपद में वाहन चैकिंग अभियान के यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण अभियान के दौरान रोड पर रोड पर खड़े 17 वाहनों के चालान किए गए, साथ ही और दुपहिया वाहन पर तीन सवारी /चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट न लगाने/ऑटो में क्षमता से अधिक सवारी / पायदान या दरवाजो पर लटक कर सवारियों को यात्रा कराने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना /ड्रिंक एंड ड्राइव/ लाल नीली /मॉडिफाइड साइलेंसर/जाति सूचक /संप्रदाय सूचक आदि वाहन पर लिखने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए यातायात नियमों की उल्लंघन करने 167 वाहन चालकों के चालान किए गए ।
कासगंज से अमित कुमार की रिपोर्ट