हाथरस

कोहरे का कहर: ट्रक में पीछे से जा घुसा कैंटर, चालक और हेल्पर गंभीर घायल

हादसे में कैंटर के चालक और हेल्पर गंभीर घायल हुए

हाथरस। कोहरे का कहर जारी है। हाथरस रोड पर नारायण नेत्र चिकित्सालय के सामने दुधारू पशुओं से भरा कैंटर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसा। हादसे में कैंटर चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए। घने कोहरे में दुधारू पशुओं से भरा कैंटर पीछे से ट्रक में जा घुसा। हादसे में कैंटर के चालक और हेल्पर गंभीर घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। सादाबाद में पिछले तीन दिनों से घना कोहरा पड़ रहा है, जिससे लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं।

 

4 जनवरी की सुबह करीब 7 बजे हाथरस रोड पर नारायण नेत्र चिकित्सालय के सामने दुधारू पशुओं से भरा कैंटर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसा। हादसे में कैंटर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कैंटर चालक जाकिर पुत्र लियाकत और हेल्पर कालू खान पुत्र आजाद खान निवासी जीरी थाना पोरी शिवपुरी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सादाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

हाथरस से मनोज शर्मा की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!