उत्तरप्रदेश
बटेश्वर मे चौकी से गायब चौकी प्रभारी की पिस्टल का मामला
धर्मेंद्र नाम के युवक को 8 हजार में बेची थी सरकारी पिस्टल
बाह! थाना बाह के बटेश्वर चौकी से SOG सिटी टीम ने किया मामले का खुलासा,चौकी पर काम करने वाले ऋतिक ने गायब की थी पिस्टल,धर्मेंद्र नाम के युवक को 8 हजार में बेची थी सरकारी पिस्टल,धर्मेंद्र ने रामू को महंगे दाम में पिस्टल बेचने को दी थी,तीनों आरोपी दोस्तों को पुलिस ने देर रात किया गिरफ्तार,सरकारी पिस्टल, एक फैक्ट्री मेड पिस्टल, 10 कारतूस बरामद,पिस्टल-तमंचे खरीदने बेचने का काम करता था रामू,दरोगा राजा बाबू यादव, सिपाही अमित कुमार हुए थे निलंबित मुंशी वीरेश कुमार ने दोनों के खिलाफ केस कराया था दर्ज आगरा के थाना बाह क्षेत्र का था मामला।।