
मुकदमा दर्ज महिला से मारपीट पर अछनेरा। थाना अछनेरा क्षेत्र के रूप सिंह पुत्र कलुआ निवासी थापी रायभा ने थाना अछनेरा में तहरीर देकर बताया की वो मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गया हुआ था कलुआ की अनुपस्थिति में गांव के मेघ सिंह पुत्र फूल सिंह लक्ष्मी पत्नी मेघ सिंह मोहिनी तन्नू पुत्री मेघ सिंह ने मौका देख उसकी पत्नी गायत्री और भतीजी निशा और प्रियंका पुत्री तोताराम को लाठी डंडों से जमकर पीटा इस दौरान पत्नी और भतीजी को गंभीर चोटें आई हैं। इन लोगों ने पीड़ित कलुआ को भी गंदी गंदी गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी है पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।