सीडीओ ने 21 जून योग दिवस को सफल बनाने के लिए की बैठक
1 जून 2024 को जिले में दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का होगा भव्य आयोजन
अलीगढ़ मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में 21 जून को आयोजित होने वाले दशम अंतराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए बैठक आहूत की गई। आयुष विभाग द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से महारानी अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम में योग दिवस मनाया जाएगा। इस बार दशम अंतराष्ट्रीय योग दिवस “योग स्वंय व समाज के लिए” थीम पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने तहसील एवं ब्लॉक स्तरीय आयोजन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। सीडीओ ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए दशम अंतराष्ट्रीय योग दिवस की थीम “योग स्वंय व समाज के लिए” रखी गई है। हम सभी को चाहिए कि इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कुछ समय योग के लिए अवश्य निकालें। योग से तन और मन दोनों स्वस्थ्य और तंदुरुस्त रहते हैं। मन विकारों से दूर रहता है। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप स्वस्थ रहने के लिए योग को जीवन में अपनाना जरूरी है। जब हम सब स्वस्थ रहेंगे तो हमारा देश स्वस्थ रहेगा, प्रगति करेगा इसके लिए जनपदवासियों को दशम् विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए।
सीडीओ ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभागीय अधिकारियों को योग दिवस में समय से प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने के लिए लक्ष्य आवंटित कर सभी सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने निर्देश दिए। दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर डीएम ने कार्यक्रम स्थल स्टेडियम में आयोजन से सम्बंधित समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराने के लिए जिला विकास अधिकारी आलोक आर्या, पीडी डीआरडीए भाल चंद त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल, जिला क्रीड़ाधिकारी राम मिलन, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 सर्वदानन्द, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयस कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारियों को योगाभ्यास स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि योग साधकों, विशिष्ट अतिथियों, महिलाओं, बच्चों के बैठने की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, कहीं कोई अव्यवस्था न हो। नगर निगम को निर्देशित किया गया कि कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त किया जाए। शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए, पीने के पानी की भी समुचित व्यवस्था रहे। बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।