अलीगढ़
विकास भवन में सीडीओ ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
आजादी की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना द्वारा ध्वजारोहण किया गया

विकास भवन परिसर में आजादी की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने इस अवसर पर अधिकारियों, कार्मिकों एवं जनसामान्य को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, रण बांकुरों और वीर शहीदों को आज की युवा पीढ़ी को जानने, समझने और पढ़ने की आवश्यकता है। हम सभी उनकी कुर्बानियों के चलते ही खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं, उनके इस कर्ज को हम कभी नहीं उतार सकते।कार्यक्रम में डीडीओ आलोक आर्य, पीडी डीआरडीए भाल चन्द त्रिपाठी, डीसी एनआरएलएम दीनदयाल वर्मा समेत विकास भवन के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।