सीडीओ ने विकासखण्ड कार्यालय जवां एवं ग्राम पंचायत छेरत सुड़ियाल का किया निरीक्षण
अलीगढ़ : मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकास खण्ड जवां कार्यालय पर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी रूपेश मण्डल, ब्लॉक प्रमुख हरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। विकास खण्ड में जनसुनवाई पंजिका का निरीक्षण किया गया, जिसमें अन्तिम निस्तारण की तिथि एवं कुछ प्रकरणो में निस्तारण न होने के कारण अंकित नही है। इसी प्रकार सम्पूर्ण समाधान दिवस पंजिका का निरीक्षण किया गया जो अपूर्ण पाया गया। निर्देशित किया गया कि निर्धारित प्रारूप पर निरीक्षण पंजिका बनाकर अवलोकित करायें।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विकास खण्ड कार्यालय में लिपिक कक्ष में दीवारों का प्लास्टर झड़ गया है, जिसे मरम्मत कराने के निर्देश दिये गये। विकास खण्ड में नवनिर्मित सभागार का कार्य अच्छा है। परिसर में निर्मित सामुदायिक शौचालय में जलापूर्ति न होने पर संचालित न पाए जाने पर जलापूर्ति सुनिश्चित कराते हुए संचालित कराने के निर्देश दिये गये। परिसर में कई स्थानों पर गन्दगी के ढ़ेर व जलजमाव पाए समुचित सफाई कराने के साथ ही जलनिकासी के निर्देश दिये गये। सीडीओ ने निरीक्षण में पाया कि विकास खण्ड में तीन मुख्यमंत्री आवास अपूर्ण हैं, जिससे जनपद रैंकिंग पर प्रतिकूल असर हो रहा है। उन्होंने बीडीओ के प्रति कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए आवासों को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। सहायक विकास अधिकारी (पं०) द्वारा ग्राम पंचायतवार राज्य वित्त व 15 वें वित्त स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) की धनराशि की व्यय प्रगति प्रस्तुत न करने पर माह का वेतन प्रगति लाने तक रोकने के निर्देश दिये।
छेरत सुड़ियाल का किया गया निरीक्षण:
सीडीओ प्रखर कुमार सिंह द्वारा ब्लॉक जवां के ग्राम पंचायत छेरत सुडियाल का निरीक्षण भी किया गया। पंचायत सचिवालय पर विजय सिंह सचिव ग्राम पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी द्वारा 15वें वित्त आयोग में 76.09 प्रतिशत एवं राज्य वित्त आयोग में 75.46 प्रतिशत की प्रगति बतायी जो कि जनपद औसत से कम हैं।
सचिव द्वारा कच्ची गली मुक्त अभियान का कार्य प्रारम्भ न करने एवं स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत कोई भी सीटीयू जियो टेग न करने पर कारण बताओ नोटिस निर्गत कर प्रगति लाने तक वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। पंचायत सहायक द्वारा बताया गया कि लगभग 230 परिवारों से डोर टू डोर कूड़ा संग्रहण हो रहा है। सीडीओ द्वारा कूडा गाड़ी की लॉगबुक, कर निर्धारण पंजिका, कर वसूली पंजिका का निरीक्षण किया गया। जिसमें माह जुलाई में 5990 रूपये एवं माह अगस्त में 3930 रूपये की धनराशि स्वच्छता शुल्क के रूप प्राप्त हुई। इस सम्बन्ध में प्रधान द्वारा बताया गया कि कुछ लोग कभी-कभी दो माह का एक साथ भुगतान कर देते हैं। बताया गया कि ग्राम में लगभग 275 दुकानें हैं, 01 बैंक व 03 शराब के ठेके हैं। बैंक द्वारा स्वच्छता शुल्क का भुगतान किया जा रहा है, किन्तु दो शराब के ठेके व दुकानों द्वारा स्वच्छता शुल्क नहीं दिया जा रहा है। प्रधान द्वारा बताया गया कि एक अतिरिक्त कूड़ा गाडी की आवश्यकता है। सचिव को निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह में जेम से नयी गाडी खरीदें व पूरे ग्राम पंचायत से कूड़ा संग्रहण का रोस्टर बनाकर कूडा संग्रहित करें। ग्राम की श्रीमती नर्मता देवी द्वारा शिकायत की गयी कि मेरे प्लाट पर 10 से 12 परिवार अपने घरों का कूडा डालते हैं मना करने पर मानते नहीं। सचिव को निर्देशित किया गया कि पंचायतीराज अधिनियम के अन्तर्गत उन परिवारों को नोटिस निर्गत करें कूडा गाडी में कूडा डलवाने के लिए प्रेरित करें व नोटिस के उपरान्त भी खुले में कूड़ा फैकते हैं तो अर्थ दण्ड लगाया जाए। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक प्रमुख हरेन्द्र सिंह बीडीओ रूपेश मण्डल, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल समेत अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।