सीडीओ नं अन्तर्विभागीय समन्वय से जून 2025 तक जिले को टीबी मुक्त बनाने के दिए निर्देश
जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम प्रधानों को टीबी रोगियों को गोद लेने के लिए किया जाए प्रेरित
अलीगढ़ मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान के अन्तर्गत अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक आहुत की गयी सीडीओ ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान मा0 प्रधानमंत्री एवं मा0 राज्यपाल के उच्च प्राथमिकता में शामिल है मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जून 2025 तक प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने का ल्क्ष्य निर्धारित किया है, जिसे संबंधित विभागों के आपसी समन्वय से ही सफल बनाया जा सकता है, ऐसे में सभी विभाग अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी से निभाएं किसी भी स्तर पर संवादहीनता की स्थिति नहीं होनी चाहिएसीडीओ ने अन्तर्विभागीय समन्वय से टीबी के प्रति जनजागरूकता लाने के लिए व्यापक प्रचारप्रसार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अभियान में जनसहभागिता के साथ ही स्वयंसेवी संगठनों का भी सहयोग लिया जाएक्षय रोगियों की प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए अधिक से अधिक निक्षय मित्र बनाते हुए पोषण पोटली का वितरण कराए जाने के साथ ही 100 दिवसीय अभियान में वल्नरेबल पापुलेशन की शतप्रतिशत स्क्रीनिग कराते हुए स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जाँच कराने के निर्देश दि उन्होंने मा0 जनप्रतिनिधियों और संभ्रांत नागरिकों को टीबी रोगियों को गोद लेने के लिए प्रेरित करने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य टीमों का प्रशिक्षण अच्छे से करा दिया जाएउन्होंने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि सभी ग्राम प्रधानों को टीबी रोगियों को गोद लेने के लिए प्रेरित करेंसीएमओ डा0 नीरज त्यागी ने बताया कि जिले में 22 टीबी यूनिट, 37 बलगम जांच केन्द्र, 14 एक्सरे सुविधा केन्द्र, 13 ट्रूनॉट लैब एवं 04 सी0बी0नॉट लैब के साथ ही जेएन मेडिकल कॉलेज में जिला ड्रग रजिस्टेन्ट टी0बी0 केन्द्र संचालित हैं। उन्होंने बताया कि क्षय रोगियों की पहचान के लिये आशा एवं एएनएम घर–घर जाकर लोगों को चिन्हित कर रही हैं। स्वास्थ्य इकाइयों पर आधुनिक ट्रूनॉट मशीन स्थापित एवं संचालित है जहाँ पर क्षय रोगियों के बलगम की जाँच निःशुल्क करायी जा रही है उन्होंने बताया कि 15 दिन से अधिक बुखार के साथ खाँसी आ रही हो तो ऐसे व्यक्ति की जाँच बेहद जरूरी हैअस्पताल आने वाले रोगियों में लक्षणयुक्त व्यक्तियों की बलगम की जॉच अवश्य कराई जाएउन्होंने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि 15 दिन से अधिक बुखार के साथ खाँसी होने पर निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी टीबी की जांच अवश्य कराएं यह पूर्णतः निःशुल्क है। इन विभागों को दी गई है जिम्मेदारी:शिक्षा विभागबेसिक, माध्यमिक, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, पंचायतीराज, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, महिला कल्याण विभाग, ग्राम्य विकास, श्रम विभाग, गृह विभाग को स्कूलों, ग्रामों, आंगनबाड़ी कंेद्रों समेत समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर टीबी रोगियों के चिन्हींकरण एवं टीबी के प्रति जागरूकता लाकर अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।बैठक में सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, डीआईओएस डा0 सर्वदानंद समेत सीएमएस एवं चिकित्सक एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।