कासगंज

आयुर्वेद पौधे लगाये जाने के लिए छात्रों/ ग्रामीण/किसानों को किया जाए प्रेरित-सीडीओ

ब्यूरो रिपोर्ट सुनील कुमार
कासगंज/ अष्टम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष में, हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद थीम पर श्री गणेश इंटर कालेज, कासगंज में आयुष विभाग एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के सहयोग से मुख्य विकास अधिकारी सचिन की अध्यक्षता एवं डा0 मंजू जिला होम्योपैथिक अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक पीके मौर्य व प्रधानाचार्य हरिप्रकाश नारायण दुबे की उपस्थिति में निबंध, पोस्टर, स्लोगन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि छात्र छात्राओं को आयुर्वेद पौधों के प्रति जागरूक किया जाये। ग्रामीणों और किसानों को आयुर्वेद पौधे लगाये जाने के लिये प्रेरित किया जाये। जिससे लोगों को बीमारियों से निजात पाने के लिये देशी उपचार मिल सके।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयुष विभाग के तत्वाधान में प्रतिवर्ष धनतेरस पर्व को आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाया जाता है। आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 10 नवंबर 2023 को अष्टम आयुर्वेद दिवस के अवसर पर हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद कार्यक्रम को लोकप्रिय बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आयुर्वेद पद्धति को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बढ़ावा देने तथा जन आरोग्य को सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से आम जन संदेश, जन भागीदारी एवं जन आंदोलन के माध्यम से कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है। किसानों को आयुर्वेद के प्रति जागरूक करने के लिये राष्ट्रीय औषधि बोर्ड द्वारा विकसित विभिन्न प्रकार के औषधि पौधों की खेती की जानकारी देकर उन्हें इन पौधों की खेती करने के लिये जागरूक किया जाये। हर्बल कीट नियंत्रण की आयुर्वेदिक विधियों के बारे में किसानों को बताया जाये।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं की आयोजित निबंध प्रतियोगिता में मयंक कुमार प्रथम, पूजा द्वितीय तथा चारूल यादव तृतीय स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में अलवीर प्रथम, वैष्णवी शर्मा द्वितीय तथा सुरेंद्र कुमार तृतीय स्थान पर रहे। स्लोगन प्रतियोगिता में जहान्वी तोमर प्रथम, कृतिका शर्मा द्वितीय तथा नन्दनी ठाकुर तृतीय स्थान पर रहीं। चित्रकला प्रतियोगिता में शहरीन नाज प्रथम, मोनिका द्वितीय तथा रजनी तृतीय रहीं।
कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा शिविर भी लगाया गया जिसमें लगभग 300 मरीजों का उपचार किया गया। वन विभाग की ओर से विभागीय स्टाल लगाकर औषधीय पौधे वितरित किये गये। इस अवसर पर अपर जिला उद्यान अधिकारी अमर सिंह, आयुर्वेद चिकित्सक डा0 सोनू चौधरी, डा0 अभिषेक यादव, डा0 प्रियंका गुप्ता, यूनानी चिकित्सक डा0 सल्ललाह, होम्यो0 चिकित्सक डा0 पुष्पेन्द्र कुमार, डा0 प्रतीक इत्यादि तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक, शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!