सीडीपीओ निकिता ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर बाल विकास विभाग का बढ़ाया मान
विभाग में बच्चों की देखभाल कर रहीं निकिता संभालेंगीं भारतीय रेलवे प्रबंधन
अलीगढ़ अब तक बाल विकास विभाग में सीडीपीओ के पदीय दायित्वों का निर्वहन कर रहीं निकिता सिंह अब भारतीय रेलवे का प्रबंधन संभालेंगीं। सुश्री निकिता उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से 2020 में चयनित होकर बाल विकास विभाग में ब्लॉक अकराबाद में अक्टूबर 2021 में कार्यभार ग्रहण किया था। जिला कार्यक्रम अधिकारी के0के0 राय ने सोमवार को सुश्री निकिता का बुके एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान कीं।मूल रूप से हरियाणा प्रदेश के हिसार की रहने वाली निकिता सिंह शुरुआत से ही धुन की पक्की, परिश्रमी और लगनशील रहीं। प्रशासनिक सेवा का लक्ष्य लेकर बाल विकास विभाग में सेवाएं देने के साथ ही उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी।
2023 का भारतीय लोक सेवा आयोग का परिणाम उनके लिए अच्छी खबर लेकर आया और उनका चयन भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा के लिए हुआ सुश्री निकिता सिंह के पिता आईटीबीपी में डीआईजी के पद पर कार्यरत हुए भारतीय सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। आपकी माता श्रीमती निश्चल सिंह कुशल गृहणी हैं। निकिता ने मुम्बई के टाटा इंस्टीट्यूट से परास्नातक की डिग्री हासिल की। वह अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं गुरूजनों के साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को देती हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी का प्रोत्साहन और वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से आज उन्होंने यह सफलता अर्जित की है।