कड़वे प्रवचन के लिए विख्यात जैन मुनि तरुण सागर महाराज का छठा महाप्रयाण (समाधि) दिवस मनाया
समाधिस्थ क्रांतिकारी राष्ट्रसंत तरुण सागर जी महाराज के छठे महाप्रयाण दिवस

कड़वे प्रवचन के लिए विख्यात जैन मुनि तरुण सागर महाराज का छठा महाप्रयाण (समाधि) दिवस मनायासमाधिस्थ क्रांतिकारी राष्ट्रसंत तरुण सागर जी महाराज के छठे महाप्रयाण दिवस पर समूचे देश ने उन्हें याद किया।
राष्ट्र को एकसूत्र में पिरोकर राष्ट्रवाद की भावना का शंखनाद करने वाले, भारतीय संस्कृति और संस्कारों को जन-जन तक पहुंचाने वाले और अपने कड़वे प्रवचनों से विख्यात अध्यात्म जगत के जैन मुनि आचार्य श्री तरुण सागर जी महाराज के छठे महाप्रयाण दिवस पर अलीगढ़ मे रविवार को क्षुल्लक पर्वसागर महाराज की प्रेरणा से श्री दिगम्बर जैन महासमिति एवं जैन समाज सेवा समिति (रजि.) के संयुक्त तत्वावधान मे जिला कारागार में 6 पौधे रोपित किए एवं मुनि श्री का साहित्य बंदियों को पढ़ने के लिए वरिष्ठ जेल अधीक्षक बृजेंद्र सिंह यादव को भेंट किया। इस मौके पर मुख्य रूप से समिति के प्रांतीय महामंत्री राजीव जैन,मुनेश जैन ,मयंक जैन,नीरज जैन ,मुकेश जैन , प्रमेंद्र जैन,यतीश जैन,सौरभ जैन पांड्या ,सुनील जैन एवं जेल अधिकारी मौजूद रहे।