कासगंज

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षाएं शुरू

177 परीक्षार्थी दसवीं कक्षा के और 874 परीक्षार्थी बारहवीं कक्षा के होंगे

कासगंज :  परीक्षाओं में 2051 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 1177 परीक्षार्थी दसवीं कक्षा के और 874 परीक्षार्थी बारहवीं कक्षा के होंगे। शनिवार को दसवीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी, जिसमें 1177 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्रों पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।सीबीएसई की परीक्षा के लिए जनपद में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जेपी पब्लिक एकेडमी परीक्षा केंद्र पर दसवीं के 365 और बारहवीं के 301 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एनआर पब्लिक स्कूल, प्रहलादपुर में दसवीं कक्षा के 376 और बारहवीं कक्षा के 257 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल परीक्षा केंद्र पर दसवीं के 436 और बारहवीं के 316 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। शनिवार को तीनों परीक्षा केंद्रों पर अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी, जिसमें 1177 परीक्षार्थी शामिल होंगे। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि सीबीएसई की परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षाएं पूर्ण निष्पक्षता और नकल-विहीन तरीके से कराई जाएंगी।

कासगंज से इंद्रपाल राजपूत की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!