हाथरस

आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने पर हंगामा, लगाया जाम

क्षतिग्रस्त प्रतिमा बदलवाए जाने व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने हाथरस-जलेसर मार्ग पर जाम लगा दिया

कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के कस्बा लाड़पुर स्थित पार्क में लगी डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को बृहस्पतिवार की रात को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। शुक्रवार सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो वह गुस्से में आ गए। क्षतिग्रस्त प्रतिमा बदलवाए जाने व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने हाथरस-जलेसर मार्ग पर जाम लगा दियामौके पर हाथरस जंक्शन कोतवाली पुलिस पहुंच गई। इसके बाद एसडीएम सदर लवगीत कौर और सीओ सादाबाद गोपाल सिंह भी पहुंच गए। अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। आनन-फानन दूसरी प्रतिमा मंगवाकर स्थापित कराई गई।कस्बा लाड़पुर के इस पार्क में डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा काफी समय से लगी है। शुक्रवार की सुबह जब लोगों को प्रतिमा के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिली तो उनमें आक्रोश फैल गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। बहुजन समाज पार्टी व भीम आर्मी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता यहां पहुंच गए। लोगों ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा बदलवाए जाने, आरोपी की गिरफ्तारी और पार्क में चहारदीवारी का निर्माण कराए जाने की मांग को लेकर हाथरस-जलेस मार्ग पर जाम लगा दिया। गुस्साए लोगों ने जमकर नारेबाजी की। आंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने की सूचना से पुलिस-प्रशासन में भी खलबली मच गई।एसडीएम सदर और सीओ सादाबाद मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि तुरंत ही क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर नई प्रतिमा लगवाई जाए, पार्क की चहारदीवारी का निर्माण कराया जाए और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। प्रशासन ने तुरंत ही क्षतिग्रस्त के स्थान पर दूसरी प्रतिमा मंगवाकर लगवाई।सुरक्षा की दृष्टि से पार्क में सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए। अन्य मांगों को जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया गया। तब जाकर जाम खुल सका। घटना के संबंध में कोतवाली हाथरस जंक्शन में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मौके पर बंटी भैया, दिनेश देखमुख, पंकज प्रेमाकर, प्रकाशचंद्र गौतम, बौबी कुरैशी, ब्रजमोहन राही, राहुल सिंह, अमन सिंह, लल्लन बाबू, बनी सिंह जाटव आदि मौजूद रहे।क्षतिग्रस्त प्रतिमा के स्थान पर दूसरी नई प्रतिमा लगवा दी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से पार्क में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के आदेश दिए गए हैं। लवगीत कौर, एसडीएम सदर।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!