अलीगढ़
पूर्व चेयरमैन हरिश्चंद्र गुप्ता के निधन पूर्व , बंद रहा छर्रा का बाजार
भाजपा के साथ ही सपा के नेता भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए

मंगलवार को कस्बे का बाजार दोपहर तक बंद रहा। भाजपा के साथ ही सपा के नेता भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। हृदयाघात के चलते पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन हरिश्चंद्र गुप्ता का सोमवार को निधन हो गया था। मंगलवार को दोपहर में कस्बे के मुक्तिधाम में उनके शव का अंतिम संस्कार किया गया। भाजपा विधायक ठा. रवेंद्र पाल सिंह, पूर्व विधायक डाॅ. राम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ठा. विजय सिंह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ठा. गोपाल सिंह, ठा. शल्यराज सिंह, सपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर, जिला पंचायत सदस्य बबलू होल्कर ने पहुंचकर पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।