चैत्र के महीने में छठ पूजा होती है, जिसे चैती छठ कहते हैं
1 अप्रैल 2025 से चैती छठ पर्व की शुरुआत हो चुकी है और 4 अप्रैल 2025 को इसका समापन होगा

छठ पूजा चार दिनों तक चलने वाला पर्व है. लोकआस्था के इस महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय से होती है और उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ पर्व का समापन भी होता है. साल में दो बार छठ पूजा मनाई जाती है. कार्तिक मास के अलावा चैत्र के महीने में छठ पूजा होती है, जिसे चैती छठ कहते हैं.इस वर्ष 1 अप्रैल 2025 से चैती छठ पर्व की शुरुआत हो चुकी है और 4 अप्रैल 2025 को इसका समापन होगा. छठ पूजा में 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है और कमर तक जल में प्रवेश कर डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य देनकर खुशहाल जीवन, सौभाग्य और संतान के दीर्घायु की प्रार्थमा की जाती है.छठ की शुरुआत होते ही घर-घर छठी मैया और सूर्व देवता के गीतों की धुन सुनाई पड़ने लगती है. आप भी अपने रिश्तेदार, परिवार या करीबियों को छठ पूजा की शुभकामना देना चाहेत हैं तो ये शुभकामना संदेश उन्हें भेज सकते हैं-सात घोड़ों के रथ पर सवार,भगवान सूर्य आएं आपके द्वार,किरणों से भरे आपका घर-संसार,छठ आपके लिए बन जाए समृद्धि का त्योहार चैती छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.