नारी शक्ति सम्मान से किया मुख्य विकास अधिकारी को सम्मानित
जहां नारी का सम्मान होता है वहां देवता निवास करते हैं :राजेश गौड़
समाज कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट (रजि0) कार्य क्षेत्र -संपूर्ण भारत अलीगढ़ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में अलीगढ़ की यशस्वी मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना को “नारी शक्ति सम्मान ” से सम्मानित किया गया तथा देश में विभिन्न क्षेत्रों – शिक्षा ,खेल, विज्ञान, पेंटिंग, पत्रकारिता, स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में अपनी जान देश पर न्योछावर करने वालों की एक संकलित फोटो एल्बम भी भेंट कर सम्मानित किया इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गौड़ ने कहा कि ” यत्र नारी पूज्यंते तत्र रमंते देवता ” अर्थात जहां नारी की पूजा होती है
वहां देवता निवास करते हैं तथा घर व देश में चारों ओर खुशहाली व विकास होता है बिना नारी के विकास की कल्पना करना संभव नहीं है नारी दो कुलो का कल्याण करती है आज के समय में छोटे से पद से लेकर महामहिम राष्ट्रपति पद तक पद की शोभा बढ़ा रही है साथ ही कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई , संगीत क्षेत्र में लता मंगेशकर खेल क्षेत्र में पीटी उषा विज्ञान क्षेत्र में कल्पना चावला एवं अन्य अनेकों क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी सम्मानजनक भूमिका अदा कर रही है इसलिए वे सभी सम्मान की पात्र हैं इस अवसर पर संस्थान के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ,प्रवक्ता डॉ विनय कुमार शर्मा ,मंत्री आनंद वर्धन, सांस्कृतिक मंत्री सी.पी.चंदेल एवं कोषाध्यक्ष राजीव गौतम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे l