Uncategorizedहाथरस
मुख्य विकास अधिकारी ने किया बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने के दिए निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी पी0एन0 दीक्षित ने 28 अगस्त को प्रातः 10.12 बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया।

हाथरस। मुख्य विकास अधिकारी पी0एन0 दीक्षित ने 28 अगस्त को प्रातः 10.12 बजे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय निम्न कर्मचारी अनुपस्थित मिले। अजीत कुमार शर्मा, वरिष्ठ सहायक, अमरनाथ, वरिष्ठ सहायक, संदीप कुमार,वरिष्ठ सहायक, रजत जिंदल, कनिष्ठ सहायक, आलोक कुमार कनिष्ठ सहायक, अरबिन्द कुमार, जिला समन्वयक, एम0डी0एम0, दुष्यंत गौतम, जिला समन्वय, निर्माण, बलवन्त मौर्य, जिला समन्वयक, एम0आई0एस0, सतेन्द्र सिंह, जिला समन्वयक, ई0एम0आई0एस0, आरिफ खान, सहायक लेखाकार,एस0एस0ए0, श्रीमती सुजाता गुप्ता, कम्प्यूटर आपरेटर, श्रीमती ज्योति शर्मा, कम्प्यूटर आपरेटर, गगन यादव, कम्प्यूटर आपरेटर, सतेन्द्र कुमार मदनावत, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, अमित कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय कक्ष के बराबर कक्ष में अलमारी एवं अभिलेख अव्यवस्थित रखे मिले। बेसिक शिक्षा अधिकारी कक्ष में रखे अभिलेखों को व्यवस्थित करायें एवं जो अभिलेख वीडिंग योग्य है, की नियमानुसार वीडिंग कराना सुनिश्चित करें। उपरोक्त समस्त अनुपस्थित कर्मचारियों 28 अगस्त का वेतन/मानदेय अग्रिम आदेशों तक रोका जाता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने स्पष्ट मंतव्य के साथ पत्रावली पर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

तत्पश्चात् मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय अवगत कराया गया कि जिला विद्यालय निरीक्षक कला प्रतियोगिता कार्यक्रम में बागला इण्टर कालेज में हैं। निरीक्षण के समय निम्न कर्मचारी अनुपस्थित मिले। विवेक कुमार, क0स0, हेमन्त क0स0, कमलकान्त सिन्हा, वरि0सहा0, संजीव सक्सैना,परिचारक, धर्म सिंह, परिचारक। कार्यालय के बैठक कक्ष एवं अन्य कक्षों में काफी गन्दगी मिली। बैठक कक्ष में काफी अभिलेख अव्यवस्थित रखे मिले, जिला विद्यालय निरीक्षक, अभिलेखों को व्यवस्थित कर रखवाएं। कार्यालय के उपरी कक्षों में गन्दगी पाई गई, जिसकी सफाई कराई जाए। उपरोक्त समस्त अनुपस्थित कर्मचारियों का आज दिनांक 28-08-2025 का वेतन/मानदेय अग्रिम आदेशों तक रोका जाता है। जिला विद्यालय निरीक्षक, अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने स्पष्ट मंतव्य के साथ पत्रावली पर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
इसके पश्चात् मुख्य विकास अधिकारी ने कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय, हाथरस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय सुश्री स्वाति भारती, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपस्थित रहीं। कस्तूरबा गॉधी बालिका विद्यालय में 94 बालिकाएं पंजीकृत हैं। निरीक्षण के समय 71 बालिकाऐं जिसमें कक्षा 6 में 23, कक्षा 7 में 28 तथा कक्षा 8 में 20 बालिकाएं उपस्थित थीं। वार्डन द्वारा अवगत कराया गया कि शेष 23 बालिकाएं अपने घर गई हैं, जिनके माता-पिता/अभिभावकों को बच्चों को विद्यालय में भेजने हेतु दूरभाष पर कहा जा रहा है। कुछ छात्राएं कई माहों से अनुपस्थित हैं, अनुपस्थित अभिभावकों/माता-पिता को विद्यालय बुलाकर, उनकी बालिकाओं को विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित करें अन्यथा की स्थिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नियमानुसार नोटिस आदि निर्गत करायंे। विद्यालय मंे श्रीमती मनीषा सिंह, सहायक वार्डन, फुल टाइम टीचर श्रीमती ममता, श्रीमती रूबी, बीनू तौमर, श्रीमती कीर्ति शर्मा, श्रीमती नीरू सक्सैना एवं श्रीमती विमलेश उपाध्याय सम्बद्ध सहायक अध्यापक तैनात हैं। श्रीमती रूबी फुल टाइम टीचर एवं श्री याजवेन्द्र कुमार कौशिक सहायक लेखाकार आकस्मिक अवकाश पर बताये गये। निरीक्षण के समय विद्यालय में शिक्षण कार्य चल रहा था। छात्रावास का निरीक्षण किया गया। प्रथम तल पर तीन हाल में छात्रावास है, जिनमें कक्ष संख्या 01 में 21 तथा कक्ष संख्या 02 में 18 बैड हैं। कमरा नं0 03 की छत का प्लास्टर टूट जाने के कारण मरम्मत योग्य है, जिसकी छात्राओं को कक्ष संख्या 01 एवं 02 में सिफ्ट किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को छात्रावास के कक्ष संख्या 03 की छत को तत्काल मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये गये। विद्यालय के पीछे प्रांगण में एक मेनहोल में ढक्कन नहीं लगा है, जिसको मात्र किसी पत्थर से ढका गया है, बालिकाओं की सुरक्षा हेतु मेनहाल में लोहे या सीमेंट का ढक्कन लगाये जाने के निर्देश वार्डन को दिये गये। विद्यालय की किचिन एवं डायनिंग हाल का निरीक्षण किया गया। डायनिंग हाल में 20 बच्चों के एक साथ खाना-खाने की व्यवस्था की गई है। डायनिंग हाल में मीनू दीवाल पर पेंण्ट से लिखवाया गया है, अवगत कराया गया कि मीनू के अनुसार प्रतिदिन बच्चों को खाना दिया जा रहा है। मसालों आदि का निरीक्षण किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वार्डन को छात्राओं को प्रतिदिन दिये जाने वाले दूध को स्वयं सहायता समूह से लिये जाने के निर्देश दिये गये।