उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की
सीएम योगी और पीएम मोदी के बीच 69,000 शिक्षक भर्ती का हल उपचुनाव से पहले निकालने की बात हुई
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दिल्ली पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब एक घंटे चली. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में सालों से अटके शिक्षक भर्ती मामले की चर्चा हुई. 69,000 शिक्षक भर्ती का मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है. सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी और पीएम मोदी के बीच 69,000 शिक्षक भर्ती का हल उपचुनाव से पहले निकालने की बात हुई है.पीएम मोदी के साथ सीएम योगी की मुलाकात में इस मसले पर भी चर्चा हुई है. सीएम योगी ने इस मामले का राजनीतिक हल निकालने को लेकर पीएम से बात की है. 9 सीटों पर हो रहा उपचुनाव पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है क्योंकि लोकसभा चुनाव में विपक्ष की आरक्षण खत्म करने की बात कर माहौल बनाने की रणनीति से बीजेपी को नुकसान हुआ था. अब उस सियासी नुकसान की भरपाई के लिए बीजेपी ओबीसी वोट बैंक को बड़ा संदेश देना चाहती है.बीजेपी की कोशिश है कि उपचुनाव से पहले 69000 शिक्षक भर्ती मामले का हल निकाल लिया जाए. शिक्षक भर्ती मामले में आरक्षण नियमों का पालन न होने के कारण विवाद खड़ा हो गया था बीते दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नई सूची बनाने का निर्देश दिया था हालांकि मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया था.
अनुप्रिया पटेल ने उठाया था मुद्दा
69,000 भर्ती मामले में हाईकोर्ट के फैसले के बाद अभ्यर्थियों ने कई नेताओं का घेराव किया था और मांग की थी कि जल्द से जल्द नई सूची बनाई जाए. अभ्यर्थियों की मांग थी कि जिन अधिकारियों ने पुरानी लिस्ट बनाई उन्हें हटाकर नए अफसरों को जिम्मेदारी दी जाए.लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी की सहयोगी अपना दल की नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने भी यह मुद्दा उठाया था.