अन्य प्रदेश

अयोध्या के भदरसा में हुए दुष्कर्म के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का एक्शन जारी

अयोध्या में 12 साल की बच्ची से गैंगरेप का मामला अब तूल पकड़ रहा

अयोध्या के भदरसा में हुए दुष्कर्म के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का एक्शन जारी है. शनिवार दोपहर मामले में मुख्य आरोपी मोइन खान के अवैध निर्माण पर बुलडोजर (Bolldozer) चला, तो शाम होते ही मुख्यमंत्री की तरफ से पीड़िता को पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई. वहीं अब भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) की प्रतिक्रिया आई है. भोजपुरी सिंगर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘बलात्कार के अपराधियों को नपुंसक बना दिया जाना चाहिए. फिर वो चाहे मोइन खान हो या प्रज्ज्वल रेवन्ना. इस समस्या का यही समाधान है.’ वहीं शनिवार को स्थानीय विधायक अमित सिंह चौहान ने पीड़िता के घर पहुंच कर परिजनों को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा. इस दौरान जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह और एसएसपी राजकरन नैय्यर भी मौजूद रहे.

CM योगी का आश्वासन
दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से पीड़िता की मां को दिया आश्वासन लगातार पूरा किया जा रहा है. स्थानीय विधायक अमित सिंह ने बताया है कि मुख्यमंत्री ने कहा था अगर किसी भी चीज की जरूरत होगी, तो तुरंत पूरा किया जाएगा. विधायक ने जब पीड़ित बच्ची के माता से पूछा कि आप कार्रवाई से संतुष्ट हैं, तो उन्होंने कहा हां, सरकार ठीक कार्रवाई कर रही है. विधायक ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार पीड़ित परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी.शनिवार को दुष्कर्म के आरोपी सपा नेता मोइन खान की बेकरी पर बुलडोजर चला दिया गया. जांच में पता चला कि आरोपी ने यह बेकरी भूमि पर अवैध कब्जा कर बनवाई थी. इस दौरान यूपी सरकार के मंत्री डॉ. संजय निषाद भी अयोध्या पहुंचे और मामले में अखिलेश यादव को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि वो अब तक इस मामले में चुप क्यों साधे हैं? आरोपी को पार्टी से क्यों नहीं निकाला है?

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!