अलीगढ़

राष्ट्रीय गणित दिवस के वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम में बाल वैज्ञानिकों ने दिखाई प्रतिभा

मा0 एमएलसी ने कार्यक्रम का किया शुभारंभ

अलीगढ़: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी योगेंद्र कुमार एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पूरन सिंह के निर्देशन में श्री हीरालाल बारह सैनी इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्य भारत सिंह एवं जिला समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल के संयोजन में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदस्य विधानसभा परिषद डॉ0 मानवेंद्र प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर पूरन सिंह, विद्यालय के प्रधानाचार्य भारत सिंह, डॉ विपिन वार्ष्णेय जिला समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल एवं निर्णायक सदस्यों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। सभी अतिथियों ने सभी बाल वैज्ञानिकों के मॉडलों, पोस्टरो का अवलोकन किया एवं उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मुख्य अतिथि डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह ने गणित के जादूगर देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को नमन करते हुए सभी बाल वैज्ञानिकों के गणित के मॉडलों एवं पोस्टरों की सराहना करते हुए जिला समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल के कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की। डॉ पूरन सिंह ने जनपद के सभी बाल वैज्ञानिकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की की।

व्याख्यान कर्ता सीनियर प्रवक्ता जवाहर लाल द्वारा देश के महान गणतिज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के कार्यों को आधुनिक विज्ञान एवं डिजिटल युग तक उनके द्वारा दिए गए योगदान को पीपीटी के माध्यम से बताया। जनपद मेरठ से रिसोर्स पर्सन मतीन अंसारी ने सभी छात्र और छात्राओं को गणित के तथ्यों को अपने आर्ट और क्राफ्ट के माध्यम से समझाया ।
जिला समन्वयक राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के 240 छात्र छात्राओं ने गणितीय मॉडल , पोस्टर प्रतियोगिता, गणितीय प्रश्नोत्तरी में प्रतिभाग किया। जिसमें कोणों के प्रकार, थ्री डी नेट शेप, ग्राफ इन्वर्स, ट्रिग्नोमेट्री पार्क, वर्ग विधि, वर्ग प्रमेय, इंटरसेक्शन ऑफ सेट, एल सी एम, नंबर सिस्टम, लाइन्स एंड एंगल्स आदि मॉडल प्रस्तुत किए। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने गणित पर विभिन्न आकर्षक पोस्टर प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन कामरान खान एवं मतीन अंसारी ने किया।
गणित प्रश्नोत्तरी में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान मोर मुकुट वार्ष्णेय, गौरी सैनी, द्वितीय स्थान मीनू वार्ष्णेय एवं तृतीय स्थान जुबैर और सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान धीरज शर्मा,द्वितीय स्थान कपिल कुमार, तृतीय स्थान प्रिंस यादव, शालिनी ने प्राप्त किया। गणित पोस्टर प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राची यादव, द्वितीय स्थान दिव्यांशी एवं तृतीय स्थान अनावीय और सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान दिव्यांश गौतम द्वितीय स्थान शालिनी तृतीय स्थान अंजलि ने प्राप्त किया। गणित मॉडल प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान दिवी सिंह द्वितीय स्थान अनुष्का यादव कीर्ति स्थान खुशी वर्मा और सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान छवि शर्मा द्वितीय स्थान रामांशु गौतम तृतीय स्थान वंशराज सिंह ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब, अलीगढ़ की ओर से प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में अखिलेश कुमार, डॉ भूरी सिंह, घनेंद्र कुमार शर्मा ,डॉ अरुण कुमार सिंह ,आलोक कुमार शर्मा, सतीश कुमार सिंह जयदेव सिंह ,यतीश पंडित ,नीरज कुमार तिवारी ,मुरारी लाल गुप्ता एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन जवाहर लाल ने किया। सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्रधानाचार्य भारत सिंह द्वारा किया गया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!