बच्चें रहस्यमय ढंग से हुए गायब नही मिला कोई सुराग
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल करवाया और परिजनों को सौंप दिया गया
उन्नाव। बांगरमऊ थाना क्षेत्र में घर के बाहर खेल रहे दो बच्चें रहस्यमय ढंग से गायब होने के बाद पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर दोनों बच्चों के अपहरण होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस हरकत में आते ही घर के पास खेत में दोनों बच्चे पड़े मिले।बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गाँव नेवल निवासी मोहम्मद आलम की 4 वर्षीय पुत्री शिफानूर व 3 वर्षीय भांजा तैयब मंगलवार की शाम 4 बजे घर से खेलने निकले थे। काफी खोजबीन के बाद भी दोनों घर के बाहर से रहस्यमय ढंग से गायब हो गए। काफी तलाश के बाद भी पता नहीं चल सका।
पिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह भारी पुलिस बाल के साथ भारी पुलिस बल द्वारा बच्चो की तलाश करना शुरू की गई। पुलिस के हरकत में आते ही अपहरण कर्ता ने करीब 4 घंटे बाद गांव के पास सरसों के खेत में बच्चों फेक कर गायब हो गए। 4 वर्षीय पुत्री शिफानूर ने परिजनों को बताया कि गाल पर थप्पड़ और हाँथ मोड़ दिया गया था। जिससे उसके गाल और हाथ में दर्द हो रही है। इसके बाद पुलिस को परिजनों द्वारा बच्चे मिलने की सूचना दी गई। पुलिस ने दोनों बच्चों का नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल करवाया और परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।