कन्या गुरूकुल के बच्चों ने योग पर दी शानदार प्रस्तुति
अधिकारियों ने बच्चों के योग प्रस्तुति की सराहना की ,बच्चों को मैडल व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
अलीगढ़। राजकीय औद्योगिक कृषि प्रदर्शनी के कृष्णाजंलि मंच पर पतंजलि परिवार द्वारा रविवार को योग सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कन्या गुरूकुल सासनी की छात्राओं व साधू आश्रम के बच्चों द्वारा ईश उपासना एवं मंत्रों से किया। गुरूकुल के बच्चों ने योग की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। कन्या गुरूकुल सासनी की प्राचार्या ललितेश आर्या ने योग पर सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में योग का विशेष महत्व है, इसे दैनिक जीवन में जरूर अपनाना चाहिए। राधारानी वार्ष्णेय ने दीप योग आसन का योग कराकर बेहतरीन प्रस्तुति दी। वहीं सुशीला चौधरी, मंजू शर्मा, अर्चना सिंह, नीतू सिंह, कल्पना सेंगर, ममता द्वारा योग की शानदार प्रस्तुति देकर प्रशंसा बटोरी। बीना गुप्ता ने बहनों द्वारा योग की 14 प्रकार की प्रस्तुति देकर तालियां समेंटी। शंकर बिहार की संध्या आर्य ने योग की शानदार प्रस्तुति दी।
फाल्गुनी वार्ष्णेय, अल्का जादौन, अंजना वार्ष्णेय, किरन गुप्ता, सीमा, रिन्नी, ने ग्रुप के साथ योग का शानदार प्रदर्शन किया। ललिता वर्मा, मधु गुप्ता, कृष्णा आर्या (एक्यूप्रेशर), रिषिका आर्य, नीति शर्मा ने डांस द्वारा योग आसन की शानदार प्रस्तुति देकर वाहवाही बटोरी। पतंजलि से प्रदेश संगठन मंत्री दयाशंकर आर्य, हरिओम सूर्यवंशी, कु0 वीरेश आर्य एवं कार्यक्रम प्रभारी रविकर आर्य द्वारा बच्चों को मैडल देकर सम्मानित किया गया।
पतंजलि महिला टीम की बहिनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रविकर आर्य ने किया। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार कोल रतन कुमार, कार्यकारिणी सदस्य विष्णु कुमार बंटी, पतंजलि योग समिति उत्तर प्रदेश के प्रभारी विपिन आर्य, प्रदेश संगठन मंत्री दयाशंकर आर्य, राज्य कार्यकारिणी सदस्य इन्दिरा गुप्ता, कासगंज से राज्य कार्यकारिणी सदस्य जेसी चतुर्वेदी, कार्यक्रम संयोजक रविकर आर्य, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी हरिओम सूर्यवंशी, युवा भारत के जिला प्रभारी मनोज कुमार झा, किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी विजेन्द्र बाल्यान, जिला भारत स्वाभिमान योग समिति से महामंत्री मधु गुप्ता, कोषाध्यक्ष नरेंद्र सिकरवार, पतंजलि मीडिया प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह, बरौली विधानसभा विस्तारक केशव शंखीधर, हिंदू जागरण मंच से शशांक वशिष्ठ, ठा. जोगेन्द्र पाल सिंह रहे।