समाज कल्याण सेवा संस्थान के बच्चे कृष्णांजलि में मचाएंगे धमाल
प्रत्येक दर्शक को मिलेगा आकर्षक उपहार : राजेश गौड़

अलीगढ़। समाज कल्याण सेवा संस्थान ट्रस्ट रजिस्टर्ड कार्यक्षेत्र -संपूर्ण भारत अलीगढ़ द्वारा
कृष्णांजलि नाट्यशाला पर 8 फरवरी रविवार को शाम 7:30 बजे बच्चे देशभक्ति, धार्मिक,ब्रज की होली एवं लोकगीत के द्वारा नृत्य करते हुए धमाल मचाएंगे। संस्थान के अध्यक्ष राजेश गौड़ ने बताया कि कार्यक्रम में आने वाले प्रत्येक दर्शक को आकर्षक उपहार दिया जाएगा। महामंत्री राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतिभाग करने वाले बच्चों को आकर्षक प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्रवक्ता डॉ० विनय कुमार शर्मा ने बताया कि लकी ड्रॉ द्वारा भाग्यशाली विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। अवसर पर राजेश गौड़, राकेश कुमार शर्मा, बृजभूषण शर्मा, डॉ० विनय कुमार शर्मा ,आनंद वर्धन, अनिल कुमार शर्मा,हरिशंकर पोरवाल, चंद्र प्रकाश चंदेल ,राजेंद्र प्रसाद , इकबाल अहमद,वीरेंद्र कुमार गुप्ता आदि ने शहर वासियो से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम का आनंद लें तथा अपना गिफ्ट प्राप्त करें।



