सिविल डिफेन्स नागरिक सुरक्षा कोर के जवानों द्वारा लोकसभा चुनाव हेतु घनीपुर मण्डी से निकलवाये गये वाहन
जिलाधिकारी द्वारा सिविल डिफेन्स नागरिक सुरक्षा कोर के जवानों के सहयोग करने पर की भूरि भूरि प्रंशसा
अलीगढ । आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की अलीगढ़ महानगर में 94 पोलिंग बूथों पर जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सिविल डिफेंस के जवानों की ड्यूटी प्रत्येक पोलिंग बूथ पर एक जवान की ड्यूटी लगाई गई है। प्रभारी निरीक्षक ने स्वयं सिविल डिफेंस के जवानों के पास फोन किया जिन जवानों ने चुनाव में ड्यूटी करने की संस्तुति दी है उन सभी की सूची तैयार कर प्रभारी निरीक्षक ने जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित कर दी है कल दिनांक 26.04.2024 को सभी जवानों के ड्यूटी पॉइंट निर्धारित कर दिए जाएंगे। अलीगढ़ महानगर के 94 पोलिंग बूथों में से किसी भी पोलिंग बूथ पर किसी भी सेक्टर वार्डन जवान की ड्यूटी लगाई जा सकती है यह ड्यूटी जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा ही लगाई जा रही है।
इसी क्रम आज घनीपुर मण्डी से मतपेटी लेकर जाने वाले वाहनों को उक्त जवानों द्वारा नियमित रूप से ट्रेफिक व्यवस्था को सभालते हुये निकलवाया गया ।
जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी नगर द्वारा सिविल डिफेन्स के जवानों की उक्त कार्य को देखते हुये भूरि भरि प्रंशसा की व प्रभारी निरीक्षक को आदेशित किया इसी तरह उनके जवान 26 अप्रैल को होने वाले मतदान में पूरी इमानदारी व निष्ठा के साथ मुस्तैदी के साथ अपनी डयूटी करेगे ।
आपको बता दे कि सिविल डिफेन्स के जवानों द्वारा मतदान स्थल पर बुुजुर्ग महिला व पुरूषों व दिव्यांगजनों का मतदान स्थल तक पहुॅचाना है ।