उत्तरप्रदेश

विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा को एक दिन का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया.

विद्यालयों में सप्ताह में एक दिन खेलकूद का समय निर्धारित किया

उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति अभियान को बढावा देने तथा छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से महोबा में कस्तूरबा गांधी विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा को एक दिन का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया. बीएसए बनी छात्रा ने कार्यालय के साथ अभिलेखों का निरीक्षण किया. छात्रा के निर्देश पर जिले के विद्यालयों में सप्ताह में एक दिन खेलकूद का समय निर्धारित किया जाएगा. खेल और शिक्षा को लेकर छात्रा द्वारा दिए गए सुझाव की बात को खुद बीएसए ने अमल करने की बात कही है.शासन के निर्देश पर समाज मे मिशन शक्ति को बढ़ावा देने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा के द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चरखारी की कक्षा 8 की छात्रा रामकुमारी को एक दिन का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाया गया. कार्यालय पहुंची छात्रा का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बुके देकर और गुडमॉर्निंग कर स्वागत किया. बीएसए बनी छात्रा रामकुमारी ने कार्यालय परिसर व उपस्थिति पंजिका रजिस्टर का अवलोकन किया गया.वरिष्ठ लिपिक अनिल कुमार द्विवेदी के उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर न होने पर चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की गलती न हो. इसके साथ ही सभी कर्मचारियो को समय से कार्यालय में उपस्थित होने व अपने-2 पटल से सम्बन्धित पत्रावलियों को समय से निस्तारित करने के निर्देश दिये गए. इसके साथ ही छात्रा रामकुमारी के द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी कबरई के कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कार्यालय में साफ सफाई में कमी पाए जाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अवनीश यादव को सफाई के निर्देश दिये गए.

भोजन के दौरान कोई भी बच्चा जमीन पर न बैठे खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों का परिचय व उनके कार्य दायित्व की जानकारी ली गई. बीएसए बनी छात्रा रामकुमारी ने विद्यालय में कार्यरत अध्यापकों को समय से विद्यालय में आने व शिक्षण कार्य में रूचि लेने, एम०डी०एम० गुणवत्ता युक्त बनवाने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि भोजन करने के दौरान कोई भी बच्चा जमीन पर न बैठे. उनके बैठने के लिये टाट-पट्टी की व्यवस्था की जाए. विद्यालय परिसर में साफ सफाई रखने व विद्यालय में उत्कृष्ठ छात्रों को बढ़ावा देने हेतु निर्देशित किया गया. एक दिन की बीएसए बनी छात्रा रामकुमारी ने अपने मन की बात साझा करते हुए कहा कि बच्चों के खेलने कूदने के लिये समय निर्धारित किया जाए.

छात्रा को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित छात्रा को बीएसए कार्य समझाने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा ने बताया कि इस तरह के कार्य से समाज में मिशन शक्ति को बढावा मिलेगा. इसके साथ ही छात्राओं को भविष्य में बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने छात्रा रामकुमारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!