ग्राम पंचायत राजपुर में अपर मुख्य सचिव के निरीक्षण के दौरान ठेके पर सफाई कार्य कराने
डीपीआरओ सुबोध जोशी ने सफाई कर्मचारी को निलंबित किया
ग्राम पंचायत राजपुर में अपर मुख्य सचिव के निरीक्षण के दौरान ठेके पर सफाई कार्य कराने के मामले में डीपीआरओ सुबोध जोशी ने सफाई कर्मचारी को निलंबित किया है।अपर मुख्य सचिव ने 23 अप्रैल को ग्राम पंचायत राजुपर में स्थलीय निरीक्षण किया था। सफाई के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी। दौरे से पूर्व 20 अप्रैल को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में रामू नाम का व्यक्ति सफाई कार्य करता पाया गया। रामू ने अवगत कराया कि सफाई कर्मचारी लता द्वारा कार्य करने के लिए प्रति माह 6500 रुपये दिए जाते हैं।डीपीआरओ ने तैनाती की ग्राम पंचायत से बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने, ठेकेदारी प्रथा पर कार्य कराने, आदि मामले में उक्त सफाईकर्मी को निलंबित कर दिया है। उक्त सफाईकर्मी को ब्लॉक मुरसान संबंद्ध करते हुए एडीओ पंचायत मुरसान को मामले की जांच के लिए जांच अधिकारी नामित किया है। संवाद