अलीगढ़

स्वच्छता सुपरवाइज़र को नगर आयुक्त ने सिखाये स्वच्छता के मंत्र-ड्रेस व आई कार्ड से लैस दिखेंगे स्वच्छता सुपरवाइज़र

सफ़ाई व्यवस्था में सुधार के लिए नगर आयुक्त का बड़ा कदम- सुपरवाइज़र को मिला गंदगी कटने पर चालान करने का जिम्मा

अगले 4 महीनों में शहर की सफ़ाई व्यवस्था को सुधार व लोगो के व्यवहार में बदलाव लाने का स्वच्छता सुपरवाइज़र ने लिया संकल्पशहर की सफ़ाई व्यवस्था में सुधार की दिशा में नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने एक अहम निर्णय लेते हुए गंदगी करने वालो पर ग्राउंड जीरो पर तत्काल एक्शन लेने के लिए स्वच्छता सुरवाइज़र को अधिकृत करते हुए चालान करने का जिम्मा दिया है साथ ही स्वच्छता सुरवाइज़र को ड्रेस व आई कार्ड से लैस करने का भी निर्णय लिया है।मंगलवार को जवाहर भवन में आयोजित स्वच्छता के प्रति लोगों के व्यवहार परिवर्तन के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में बोलते हुए नगर आयुक्त ने कहा स्वच्छता के प्रति लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए स्वच्छता सुपरवाइजरों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है नगर निगम अलीगढ़ आने वाले चार महीने में स्वच्छता के प्रति जागरूकता और लोगों के व्यवहार में परिवर्तन लाने के लिए प्रयासरत है।उन्होंने स्वच्छता सुपरवाइजर को लोगों से संवाद कर स्वच्छता के प्रति दायित्व समझने, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर अनिवार्य रूप से दो कूड़ेदान रखना, बार-बार गंदगी करने वालों को नोटिस देने फिर चालान करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा अगले 4 महीने में संपूर्ण 90 वार्ड को डोर टू डोर कचरा संग्रहण से आच्छादित किया जाना है जिसके लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है।नगर आयुक्त ने कहा अगले 4 महीने में स्वच्छता की प्रति सेवा भाव को जागृत करने की दिशा में अलीगढ़ नगर निगम द्वारा वृहद जन आंदोलन के रूप में स्वच्छता ही सेवा अभियान शुरू किया जा रहा है सभी सुपरवाइजरों को इसके लिए जागरूक किया गया है।बैठक में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामानंद त्यागी उपनगर आयुक्त अमित कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!