इंजीनियर कॉलोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के तत्वाधान में खेली जाने वाली स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा 2025 का हुआ समापन समारोह
स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं प्रशिक्षकों को ट्राफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया

अलीगढ़ स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा -2025 समापन समारोहइंजीनियर्स कॉलोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के तत्वावधान में खेली जाने वाली प्रतियोगिताओं में तीसरे और चौथे चरणों में अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया। विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं प्रशिक्षकों को ट्राफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया ।
खो-खो में बालक वर्ग में बी.एस. विद्यालय ने प्रथम वॉलीबॉल, में श्री राम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने प्रथम स्थान, टग ऑफ़ वार (रस्साकशी) में इंजीनियर्स कॉलोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने स्लो साईकिल रेस में इंजीनियर्स कॉलोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने बाजी मारी, कबड्डी प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग में इंजीनियर्स कॉलोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने बाजी मारी ।इस अवसर विद्यालय के अध्यक्ष महोदय श्री मनोज कुमार शर्मा जी ने छात्र-छात्राओं का आहवान किया कि स्वस्थ शरीर स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है, मनुष्य तो इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहना चाहिए, जो जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य जी श्री मलिक फहीमुद्दीन ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया, मंच का संचालन उप प्रधानाचार्य श्री रामवीर सिंह और श्री मती अर्चना सिंह ने बखूबी किया । श्रीपाल सिंह, समन्वयक सुरेश चन्द्र उपाध्याय, गीता सिंह, दीपिका कुलश्रेष्ठ, कुमारी शालिनी यादव, रूबी उपाध्याय, विजय कुमार, निधि, पायल अग्रवाल का सहयोग रहा ।



