हाथरस

सीएम ने रक्षाबंधन पर दी फिर दी महिलाओं को सौगात, तीन दिन मुफ्त यात्रा का तोहफा, महिलाओं ने जताया आभार

8 अगस्त की सुबह से 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक यूपीएसआरटीसी व नगरीय बस सेवा की बसों में माताओं-बहनों को निःशुल्क यात्रा की घोषणा

हाथरस। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन के अवसर पर आगामी 8 अगस्त की सुबह से 10 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक यूपीएसआरटीसी व नगरीय बस सेवा की बसों में माताओं-बहनों को निःशुल्क यात्रा की घोषणा करने के साथ पर्याप्त मात्रा में बसें संचालित करने को कहा। सीएम योगी ने दिए आदेश में महिलाओं और बहनों को राज्य परिवहन की बसों में फ्री यात्रा की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा 8 अगस्त की सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त की रात 12 बजे तक लागू रहेगी। मुख्यमंत्री योगी ने यह निर्णय अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया। मुख्यमंत्री के निर्णय का जनपद की सामाजिक संस्था आदर्श महिला एव बाल कल्याण संस्था की महिला पदाधिकारियों ने स्वागत करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त किया। वही संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेखा राणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रत्येक वर्ष महिलाओं को रक्षाबंधन के अवसर उत्तर प्रदेश में महिलाओं व वहनों के लिए आने जाने के लिए फ्री ट्रेन बस की सुविधा दी जाती है। जिससे महिलाओं व वहनों को अपने भाइयों के पास जाने में आसानी रहती है। वही बहन बेटियां इस त्यौहार को उत्साह पूर्वक बनाती हैं। जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आदर्श महिला एव बाल संस्था की तरफ से हम महिलाएं उनका आभार प्रकट करती हैं।

मनोज शर्मा की रिपोर्ट हाथरस

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!