सीएम ग्रिड स्वर्ण जयंती नगर से रमेश विहार 100 फुटा रोड बनेगी मॉडल रोड अन्य सीएम ग्रिड की सड़को के लिए
मानक, गुणवत्ता और स्ट्रीट सुविधाओं के लिए आदर्श रोड के रूप में लिखा जाएगा

सीएम ग्रिड स्वर्ण जयंती नगर से रमेश विहार 100 फुटा रोड बनेगी मॉडल रोड अन्य सीएम ग्रिड की सड़को के लिएमानक, गुणवत्ता और स्ट्रीट सुविधाओं के लिए आदर्श रोड के रूप में लिखा जाएगा स्वर्ण जयंती नगर से रमेश विहार 100 फुटा रोड का नामनगर आयुक्त ने किया निरीक्षण-अगले 30 दिनों में वर्ल्ड क्लास सड़क पर चलेंगे नागरिक- यूटिलिटी शिफ्टिंग और फुटपाथ के निर्माण को तेजी से पूर्ण करने के नगर आयुक्त के निर्देशअगले 30 दिनों में अलीगढ़ में सीएम ग्रिड की पहली सड़क की सौगात से शहर की खूबसूरती में लगेंगे चार चांदटाइल्स फिनिशिंग, सड़क के मानक, गुणवत्ता, निर्माण सामग्री, मैनहोल चैंबर, कर्व स्टोन, जाली, स्ट्रीट लाइट, बोलार्ड का बारीकी से नगर आयुक्त ने किया मुआयनामाननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश शासन की नगरों में विकास की सर्वोच्च प्राथमिकता की योजना मुख्यमंत्री-ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन)” (सी.एम. ग्रिड्स) के योजनान्तर्गत अलीगढ़ नगर निगम द्वारा लगभग 18 करोड़ की लागत से स्वर्ण जयंती नगर से रमेश विहार 100 फुटा रोड सड़क चौड़ीकरण, यूटिलिटी एवं नाला निर्माण के साथ सड़क का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने की दिशा में अग्रसर है आने वाले 30 दिनों में 100 फुटा रोड पर सीएम ग्रिड की पहली सड़क के रूप में सौगात नागरिकों को मिलने जा रही है। आने वाले 30 दिनों में अलीगढ़ की इस महत्वपूर्ण सड़क पर नागरिकों का आवागमन सुगमता के साथ शुरू हो जाएगा। सड़क के दोनों साइडों पर फुटपाथ और यूटिलिटी शिफ्टिंग के कार्य को भी नगर आयुक्त ने जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा है।
बुधवार शाम को नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने मुख्य अभियंता वीके सिंह और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के साथ इस सड़क का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान इस सड़क की मानक निर्माण सामग्री गुणवत्ता टाइल्स की फिनिशिंग मैनहोल की चैंबर और बोलार्ड का बड़ी बारीकी से मुआयना करते हुए ठेकेदार को सड़क की गुणवत्ता मानक और वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी की हर एक सुविधा को इस सड़क पर लगाने के लिए कहानगर आयुक्त ने ठेकेदार को साफ शब्दों में कहा दशकों में किसी सड़क का निर्माण होता है वर्ल्ड क्लास की सड़क निर्माण में टाइल्स की फिनिशिंग मानक गुणवत्ता और निर्माण सामग्री को वर्ल्ड क्लास का ही लगाना हैनगर आयुक्त ने कहा कि सीएम ग्रिड रमेश विहार 100 फुटा रोड सीएम ग्रिड की अन्य सड़कों के लिए मॉडल होगी- सीएम ग्रिड की अन्य सड़के भी इसी मॉडल के आधार पर बनाई जाएगी। नगर आयुक्त ने मौके पर मुख्य अभियंता और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के सभी अधिकारियों को अगले 30 दिनों में दिन-रात इस सड़क के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देश।निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त को इस सड़क पर दो भवन स्वामियों द्वारा अतिक्रमण हटाते हुए उक्त भवन स्वामियों को नगर आयुक्त ने सोमवार तक का अल्टीमेटम देते हुए अतिक्रमण को स्वयं हटाने के लिए कहा अन्यथा नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा।नगर आयुक्त ने बताया कि सीएम ग्रिड योजनांतर्गत आने वाले 30 दिनों में लगभग 18 करोड़ की लागत से स्वर्ण जयंती नगर से रमेश विहार 100 फुटा रोड सड़क आधुनिक मानकों पर विकसित की जाने वाली अलीगढ़ की पहली सड़क होगी जिसमें वर्ल्ड क्लास लैंडस्कैपिंग, सोलर स्ट्रीट लाइटिंग, फुटपाथ, वर्षा जल निकासी तथा सजावटी पौधों की फुलवारी भी शामिल होगी।



