कमिश्नर एवं डीएम-एसएसपी ने की तालानगरी में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की ब्रीफिंग
अधिकारी वीवीआईपी ड्यूटी में सौंपी गई जिम्मेदारियों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें

अलीगढ़ ): गुरुवार को तालानगरी स्थित स्थल पर प्रदेश के यशस्वी पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रखर राष्ट्रवादी नेता स्व0 श्री कल्याण सिंह ‘बाबूजी’ की चतुर्थ पुण्यतिथि एवं तृतीय हिन्दू गौरव दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश एवं केंद्र सरकार के कई मंत्रीगण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आयोजन को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सफल बनाने के लिए कमिश्नर संगीता सिंह, जिला मजिस्ट्रेट संजीव रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कार्यक्रम स्थल पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों के साथ ब्रीफिंग की।मण्डलायुक्त कहा कि पुलिस के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारियों को भी कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। जनसभा के दौरान अच्छे से चेकिंग फ्रेस्किंग के उपरांत ही पांडाल में प्रवेश दिया जाए। मण्डलायुक्त ने वीवीआईपी ड्यूूटी पर तैनात रहने वाले पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह सौंपे गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें। सभी ऑफिसर्स ब्रीफिंग के उपरांत अपने-अपने ड्यूूटी स्थल देख लें। डीएम ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री जी कार्यक्रम लगभग सवा घण्टे का है। उन्होंने कहा कि अधिकतर अधिकारियों कर्मचारियों ने वीवीआईपी ड्यूूटियां की रही होंगी, परंतु हर दिन-हर कार्यक्रम की अपनी अलग चुनौतियां होती हैं। प्रत्येक कार्यक्रम से कुछ ना कुछ नया सबक अवश्य मिलता है।जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट एवं अधिकारी अपने-अपने दायित्व क्षेत्र में पूर्ण सतर्कता एवं संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी करें। यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ बनाते हुए आमजन की सुविधा को प्राथमिकता दी जाए। वीआईपी मूवमेंट एवं कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए समन्वित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। भीड़ नियंत्रण, आपात स्थिति एवं त्वरित संचार प्रणाली की स्पष्ट रूपरेखा प्रत्येक अधिकारी के पास हो। किसी भी स्थिति में अनुशासन एवं शांति व्यवस्था भंग न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कार्यक्रम पूर्ण होने के पश्चात प्रत्येक संबंधित अधिकारी अनिवार्य रूप से डिब्रीफिंग में सम्मिलित हों। इसमें संपूर्ण व्यवस्थाओं की समीक्षा कर भावी आयोजनों के लिए आवश्यक सुधारात्मक सुझाव एकत्रित किए जाएंगे। उन्होंने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आने वाले लोग यातायात नियमों का पालन करें एवं निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें। कार्यक्रम स्थल पर अनुशासन एवं शांति बनाए रखें। प्रशासन एवं पुलिस द्वारा दी जा रही व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करें।एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि ड्यूूटी के दौरान पुलिसकर्मी मोबाइल पर ध्यान न देकर सौंपी गई जिम्मेदारियां के निर्वहन पर ध्यान देंगे। कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए बल्कि उचित प्रबंधन के साथ विवेकपूर्ण ढंग से निर्णय लेते हुए सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सभी अधिकारी कर्मचारी अपना परिचय पत्र लटका कर रखेंगे ताकि स्पष्ट दिखे।इस अवसर पर सीडीओ प्रखर कुमार, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एसपी सिटी मृगांक पाठक, एसपी ग्रामीण अमृत जैन, एसपी ट्रैफिक, अग्निशमन अधिकारी समेत अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।