कमिश्नर ने दीपावली व छठ पर्व पर पटाखों के निर्माण, भण्डारण, विक्रय एवं उपयोग के सम्बन्ध में दिए आवश्यक निर्देश
अलीगढ़ आयुक्त अलीगढ़ मण्डल अलीगढ़ चैत्रा वी. ने दीपावली व छठ पर्व के परिप्रेक्ष्य में पटाखों के निर्माण, भण्डारण, विक्रय एवं उपयोग के सम्बन्ध में मण्डल के सभी जिला मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
कमिश्नर ने कहा कि शासन के दिशा-निर्देशों का अनुपालन कराते हुये दीपावली व छठ पूजा के अवसर पर सुरक्षित एवं अनुज्ञेय पटाखों का निर्माण, भण्डारण, विक्रय व उपयोग करने के साथ-साथ यह भी सुनिश्चित कराया जाये कि किसी भी दशा में प्रतिबन्धित पटाखों का निर्माण, विक्री एवं उपयोग ना होने पाये। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि कहीं पर भी वायु की गुणवत्ता प्रतिकूल रूप से प्रभावित ना हो और यथासम्भव अधिक से अधिक ग्रीन क्रैकर्स का प्रयोग किया जाये। पटाखों की विक्री खुले एवं सुरक्षित स्थानों पर ही हो, उस स्थान की प्रशासन एवं पुलिस द्वारा जांच करते हुये पटाखों के निर्माण एवं भण्डारण के स्रोत की भी समय से जांच करा ली जाए ताकि कहीं भी किसी अप्रिय स्थिति का सामना ना करना पड़े। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि इन निर्देशों की आड़ में कहीं भी पटाखों का व्यवसाय करने वाले एवं आम जनमानस को कोई असुविधा अथवा कही पर भी उनका उत्पीडन ना हों।