शिक्षा

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट का आयोजन किया जा रहा है. CUET UG 2024 परीक्षा 15 मई से 18 मई 2024 तक पेन और पेपर मोड में आयोजित की जा चुकी

कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में परीक्षा 21 मई से 24 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी.

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट का आयोजन किया जा रहा है. CUET UG 2024 परीक्षा 15 मई से 18 मई 2024 तक पेन और पेपर मोड में आयोजित की जा चुकी है. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में परीक्षा 21 मई से 24 मई 2024 तक आयोजित की जाएगी. छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट से सीबीटी मोड के लिए सीयूईटी यूजी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.  परीक्षा का आयोजन 380 शहरों में हो रहा है. जबकि एग्जाम देश के बाहर 26 शहरों में आयोजित हो रही है. ऑनलाइन परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है, जिसमें उम्मीदवारों को आवंटित केंद्रों पर कंप्यूटर का इस्तेमाल करके प्रश्नों का उत्तर देना होता है. ऑफ़लाइन परीक्षा पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाती है, जिसमें उम्मीदवारों को OMR शीट और पेन का उपयोग करके सवालों का जवाब देना होगा.

इतने सब्जेक्ट के लिए होगी परीक्षा कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट परीक्षा एग्जाम के लिए करीब 13.48 लाख उम्मीदवारों पंजीकरण कराया है. 21, 22 और 24 मई 2024 को सीबीटी (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) मोड में आयोजित होनी है. ये परीक्षा कुल में 48 विषयों के लिए होगी. जिनमें 31 भाषाओं और 17 डोमेन-स्पेसिफिक विषय शामिल हैं. जिन उम्मीदवारों को सीबीटी मोड परीक्षा में शामिल होना है. वह आधिकारिक साइट पर जाकर अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकलवा लें. बिना एडमिट कार्ड एग्जाम सेंटर पर प्रवेश नहीं मिलेगा.

इन्हें किया जा सकता है डिसक्वालिफाई

अगर आप गलत या फिर पूरी जानकारी के साथ आवेदन नहीं करते हैं तो आपको डिसक्वालीफाई किया जा सकता है. यदि उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं करते हैं तो आपको डिसक्वालीफाई किया जा सकता है. इसके अलावा आपके पास परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन या कैलकुलेटर पाया गया तो आपको डिसक्वालीफाई कर दिया जाएगा.

इन बातों का रखें ध्यान

  • उम्मीदवार समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचें.
  • अपने साथ एडमिट कार्ड, आईडी प्रूफ आदि लेक्रर जाएं.
  • परीक्षा हॉल में शांत रहें.
  • सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
  • परीक्षा समाप्त होने से पहले अपनी उत्तर शीट जमा करें.
  • प्रतिबंधित उपकरण एग्जाम हॉल में ना लेकर जाएं.

यहां मिलेगी मदद

अगर किसी भी उम्मीदवार को सीयूईटी (यूजी) – 2024 के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, तो वह 011 – 40759000 / 011 – 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवार cuet-ug@nta.ac.in पर भी सम्पर्क कर सकते हैं. इसके अलावा उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह समय समय पर आधिकारिक वेबसाइट को देखते रहें.

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!