निर्माण परियोजनाओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करें

अलीगढ़: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिले में संचालित विभिन्न विकास एवं निर्माण परियोजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि समस्त कार्यों को प्राथमिकता, पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। बैठक में नगर क्षेत्र की जलनिकासी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सीएनडीएस जल निगम द्वारा कराए जा रहे 6 निर्माण कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। वहीं पर्यटन विभाग के 8 निर्माण कार्यों को गति देने के लिए यूपी प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन को भी कड़े निर्देश दिए गए।मथुरा रोड पर निर्माणाधीन होमगार्ड्स कार्यालय को मई 2026 तक पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। आरएमपीएसयू भवन के संबंध में अधिशासी अभियंता, लोनिवि निर्माण खंड ए के राही ने बताया कि मुख्य डोम का कार्य शीघ्र पूरा किया जाएगा। क्वार्सी उपरगामी सेतु, जिसे सेतु निगम द्वारा बनाया जा रहा है, को जनवरी 2026 तक पूर्ण करने का आश्वासन मिला। डिफेंस कॉरिडोर क्षेत्र में जलापूर्ति का कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि सीवरेज नेटवर्क का निर्माण प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि आगामी समीक्षा में वर्किंग कंडीशन के फोटोग्राफ्स संलग्न कर समीक्षा पुस्तिका में सम्मिलित किए जाएं। बैठक में नगर पंचायत भवन निर्माण, मल्टीलेवल कार पार्किंग, कल्याण मंडप एवं महिला पुलिस परामर्श केंद्र, नवीन पुलिस थाना अनावासीय भवन, भोजताल सौंदर्यीकरण, नवीन अग्निशमन केंद्र, गौ संरक्षण केंद्र, ग्रामीण मिनी स्टेडियम, डिफेंस कॉरिडोर में यूपीडा द्वारा सम्पर्क मार्ग निर्माण कार्यों की प्रगति पर भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया कि वे स्थलीय निरीक्षण बढ़ाएं, नियमित समीक्षा करें और कार्यों की भौतिक प्रगति रिपोर्ट समयबद्ध प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की ढिलाई अथवा गुणवत्ता में समझौता कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।