जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील खैर में सम्पूर्ण समाधान दिवस हुआ आयोजित
जिलास्तरीय अधिकारियों को समयबध्दता के साथ गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश

जिलाधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में खैर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एसएसपी संजीव सुमन, अपर आयुक्त प्रशासन अरुण कुमार, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, सीएमओ डॉ0 नीरज त्यागी, पीडी डीआरडीए भाल चंद त्रिपाठी, एसडीएम महिमा, सीओ राजीव दुबे सहित जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।डीएम विशाख जी0 ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं उनका समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 73 शिकायतें प्राप्त हुईं। 10 का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। 06 प्रकरणों में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा गया।
जिलाधिकारी ने चिन्हित शिकायतों पर पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित करते हुए मौके पर जाकर उभयपक्षों को सुन गुण-दोष के आधार पर समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित कराने के एसडीएम को निर्देश दिए। डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी संवेदनशीलता के साथ जनसमस्याओं का निस्तारण करते हुए गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर न्याय दिलाया जाए।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद््देश्य से ही सरकारी कार्यालयों में आता है। इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वाेपरि है।एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की प्राथमिकताओं में है, इसलिए सभी अधिकारी रूचि लेकर गुणवत्तायुक्त ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने थानाध्यक्षों से कहा कि थाना आए प्रत्येक व्यक्ति की बात को सुना जाए।