कासगंज

जनपद कासगंज में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन,डी0एम0 व एस0पी0 तहसील सहावर में

जन मानस की सुनी समस्याएं एवं संबंधित को दिये निस्तारण हेतु दिशा निर्देश ।

जन नायक सम्राट ब्यूरो रिपोर्ट सुनील कुमार 
कासगंज जनपद के तहसील सहावर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, इस दौरान जिलाधिकारी कासगंज सुधा वर्मा व पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित द्वारा तहसील सहावर में उपस्थित रहकर लोगों की जनसमस्याएं सुनकर उनके समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । साथ ही राजस्व संबंधी प्रकरणों में राजस्व विभाग के साथ समन्वय बनाकर जल्द से जल्द निस्तारण कराने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसी दौरान जिलाधिकारी कासगंज व पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा ये भी स्पष्ट किया गया कि संपूर्ण समाधान दिवस व थाना दिवस पर आने वाले प्रकरणों को कतई लंबित न रखा जाए, लोगों की शिकायतों पर संवेदनशीलता दिखाते हुए उसे तुरंत निस्तारित किया जाए तथा संपूर्ण समाधान दिवस में आए आवेदन पत्रों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर तय समय से किया जाए। साथ ही, निस्तारित की गई समस्या की जानकारी शिकायतकर्ता को भी उपलब्ध कराई जाए । जरूरत पड़ने पर शिकायतकर्ता की मौके पर जाकर समस्या निपटाई जाए ।संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी महोदय सहावर, प्रभारी निरीक्षक सहावर,प्रभारी थाना अमापुर एवम अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे ।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!