कासगंज
संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय याकूतगंज बना ओवरऑल चैम्पियन
विद्यालयों में चल रही संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक सहावर के संकुल रोशन नगर में किया

कासगंज।
परिषदीय विद्यालयों में चल रही संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक सहावर के संकुल रोशन नगर में किया गया। जिसमें संकुल के सभी विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में दौड़, कबड्डी, लम्बी कूद जैसे खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें कंपोजिट विद्यालय याकूतगंज ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी आरती चौधरी ने सभी विजयी प्रतिभागियों को मेडल व शील्ड देकर पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान तिलक सिंह, रवि सक्सेना, नवीन कटियार, उमेश दीक्षित, रामकिशन, मुकुल दरगढ़, योगेश कुमार, हेमन्त सोलंकी, योगेंद्र, ज्ञानेश, पंकज कुमार, वीरपाल, भरत सिंह, दीपक, छविराम, मंजू, मानवेन्द्र, तेजेंद्र, अक्षय गौड़, रामबाबू, मो इरफ़ान, दीनदयाल, मुकेश, विजेंद्र सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे||



