अलीगढ़

स्वीप के तहत प्रत्येक ब्लॉक पर वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों द्वारा दिलाई गई अनिवार्य मतदान की शपथ

मतदान के अधिकार को न जाने दें बेकार

अलीगढ़ 20 मार्च 2024 (सू0वि0): चुनी हुई सरकार लोकहित में कार्य करेयह तभी संभव हो सकता है जब शत-प्रतिशत लोग मतदान करते हैं। प्रत्येक पॉच वर्ष बाद आने वाले लोकतंत्र के इस उत्सव को यदि आप यंू ही मताधिकार के प्रयोग के बिना गुजरने देंगेतो फिर आने वाले समय के लिए अपनी पंसद की सरकार को कैसे चुन पाएंगे। भारत एक लोकतांत्रिक देश है इसमें प्रत्येक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके महिला व पुरूष को मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार प्राप्त है। ऐसे में सभी मतदाता आने वाली 26 अप्रैल को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

 बुधवार को जिले के प्रत्येक ब्लॉक कार्यालय पर सुव्यवस्थित मतदाता जागरूकता (स्वीप) के तहत वोटर अवेयरनेस फोरम के सदस्यों द्वारा अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के उपरांत आगामी लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत को बढ़ाए जाने के लिए की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों पर भी विचार किया गया। सदस्यों ने लोगों को समझाया कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अच्छे राजनेता का चुनाव बेहद जरूरी है। चुनाव में मतदान का प्रतिशत इस ओर इंगित करता है कि मतदान को लेकर हम कितने जागरूक हैंइसलिए प्रत्येक मतदाता को चाहिए कि वह 26 अप्रैल को बूथ पर जाकर स्वयं मतदान करें और अन्य लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें।

JNS News 24

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
error: Content is protected !!