अलीगढ़

ब्रेन ट्यूमर, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी एवं ब्लड कैंसर के उपचार के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति’ विषय पर कॉन्क्लेव का आयोजन

आज होटल आभा रीजेंसी, अलीगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया

अलीगढ़,: फोर्टिस हेल्थकेयर ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए), अलीगढ़ के साथ मिलकर, जेनोमिक्स, ब्रेन ट्यूमर सर्जरी, एंजियोप्लास्टी और ब्लड कैंसर के उपचार के क्षेत्र में हुई नवीनतम प्रगति पर चर्चा के लिए आज होटल आभा रीजेंसी, अलीगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान, ओंकोलॉजी, हेमेटोलॉजी तथा इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के क्षेत्र में हुई नवीनतम मेडिकल एडवांसमेंट से जुड़े विभिन्न पहलुओं को टटोला गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस को फोर्टिस हेल्थकेयर के कई जाने-माने डॉक्टरों ने संबोधित किया, जिनमें शामिल थे – डॉ राहुल गुप्ता, सीनियर डायरेक्टर एवं एचओडी, न्यूरो एंड स्पाइन सर्जरी, फोर्टिस हॉस्पीटल नोएडा, डॉ राहुल भार्गव, प्रिंसीपल डायरेक्टर एवं चीफ हेमेटोलॉजी, हेमेटो-ओंकोलॉजी एंड बीएमटी, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम, तथा डॉ आशीष जय किशन, सीनियर कंसल्टेंट, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला रोड, नई दिल्ली।डॉ राहुल गुप्ता, सीनियर डायरेक्टर एवं एचओडी, न्यूरो एंड स्पाइन सर्जरी, फोर्टिस हॉस्पीटल नोएडा ने कहा, भारत में युवाओं में न्यूरो और स्पाइन संबंधी स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही हैं, जिनके लिए अधिक जागरूकता के साथ-साथ शीघ्र स्क्रीनिंग, और रोबोटिक-एसिस्टेड सर्जरी जैसे एडवांस उपचार विकल्पों को अपनाना महत्वपूर्ण है। हम युवा महिलाओं में भी, जो उम्र के चौथे दशक में ही हैं, न्यूरो एवं स्पाइन मामलों को बढ़ते हुए देख रहे हैं, जबकि आमतौर पर यह कंडीशन पोस्ट-मेनोपॉज़ल महिलाओं में देखी जाती है। इसके प्रमुख कारणों में तेजी से बढ़ रहा शहरीकरण, लाइफस्टाइल में बदलाव, और बढ़ता तनाव शामिल है। ऐसे मामलों के शीघ्र निदान तथा उपचार के लिए रेग्युलर चेक-अप तथा स्क्रीनिंग बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।डॉ राहुल भार्गव, प्रिंसीपल डायरेक्टर एवं चीफ हेमेटोलॉजी, हेमेटो-ओंकोलॉजी एंड बीएमटी, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम ने कहा, फोर्टिस का बोन मैरो ट्रांसप्लांट (बीएमटी) प्रोगाम देश में अपनी तरह के सबसे बड़े प्रोग्रामों में से एक है, जो मरीजों के लिए विस्तृत देखभाल तथा उनके जीवन को बदलकर रख देने वाले उपचार विकल्पों में से है। हम सटीक तरीके से कैंसर के उपचार के लिए इम्यून सिस्टम की ताकत का इस्तेमाल करने वाली सीएआर-टी सेल थेरेपी को और अधिक उन्नत बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। बीएमटी के क्षेत्र में हमारी विशेषज्ञता के साथ-साथ अत्याधुनिक सीएआर-टी सेल थेरेपी का मेल कराकर, हम अपने मरीजों के लिए सबसे इनोवेटिव और कारगर उपचार विकल्पों को उपलब्ध करा रहे हैं ताकि हम सर्वेश्रेष्ठ संभव परिणामों को साकार कर सकें। फोर्टिस गुरुग्राम में बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए विशिष्ट और समर्पित टीम तथा सर्वाधिक उन्नत टेक्नोलॉजी का शानदार मेल उपलब्ध है।डॉ आशीष जय किशन, सीनियर कंसल्टेंट, इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स, ओखला रोड, नई दिल्ली ने कहा, हार्ट फेल होने की स्थति में, मरीज की जीवनरक्षा के लिए, कई स्तरों पर तत्काल कार्रवाई करना जरूरी होता है, जिसमें दवाओं के सेवन के अलावा लाइफस्टाइल में महत्वपूर्ण बदलाव और ज्यादातर मामलों में, किसी मेडिकल डिवाइस को लगाना शामिल है। इसके अलावा, नियमित रूप से हृदय के स्वास्थ्य की निगरानी और इसके लिए रेग्युलर स्क्रीनिंग भी जरूरकी है, जो कि हार्ट फेल से बचाव के लिए महत्वपूर्ण उपाय है।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!