कासगंज,: कुंभ मेले में शाही स्नान के दौरान मची भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी
मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

कासगंज,: कुंभ मेले में शाही स्नान के दौरान मची भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। कार्यकर्ताओं ने सरकार से घायलों और मृतकों के आश्रितों को मुआवजा दिए जाने की मांग की।श्रद्धांजलि देते हुए शहर अध्यक्ष राजेंद्र कश्यप ने कहा कि प्रयागराज कुंभ के दौरान हुई इस दर्दनाक घटना के लिए बीजेपी सरकार जिम्मेदार है। बीजेपी सरकार ने कुंभ शुरू होने से पहले व्यवस्थाओं को लेकर अखबारों, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से बड़े-बड़े प्रचार किए थे, परंतु इस दुखद घटना के बाद सारी व्यवस्थाएं झूठी साबित हुईं।उन्होंने कहा कि यदि सरकार द्वारा उचित व्यवस्थाएं की गई होतीं, तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। बीजेपी के नेता, चाहे स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों, गृहमंत्री अमित शाह हों या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, श्रद्धालुओं के लिए कोई भी उचित बंदोबस्त नहीं कर पाए।सरकार को इस दुखद घटना की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए मृत श्रद्धालुओं के परिवारों को 50-50 लाख रुपए और परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, साथ ही घायलों को 25-25 लाख रुपए की सहायता राशि देनी चाहिए।इस मौके पर सत्य प्रकाश गुप्ता, झमन सिंह लोधी, दीपू पांडे, सुशील शर्मा, बबलू फारूकी, आशीष चौहान, रामेश्वर सिंह, चमन टेलर आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।