राहुल गांधी के संसदीय सदस्यता बहाल होने पर काग्रेशियों ने बाटी मिठाई
राहुल गाँधी जी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक के नेतृत्व में उनके कार्यालय अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर हुए एक कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित
माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गुजरात के सूरत ज़िले की निचली अदालत द्वारा दिए गए उस निर्णय जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गाँधी जी को दोषी करार देते हुए लोकसभा सदस्यता समाप्त किये जाने आज पर रोक लगा दी है I
आज सर्वोच्च न्यायलय ने अपने फैसले में सूरत अदालत के फ़ैसले के विरुद्ध फ़ैसला सुनाया देश की सबसे बड़ी अदालत के इस फ़ैसले पर कांग्रेसजनों में भारी हर्षोल्लास है I
राहुल गाँधी जी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर आज हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रभारी विवेक बंसल पूर्व विधायक के नेतृत्व में उनके कार्यालय अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर हुए एक कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई देकर मिष्ठान खिलाए और सड़कों पर नागरिकों को मिष्ठान वितरित किये I इस अवसर पर विवेक बंसल ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायलय के इस निर्णय से ये बात स्पष्ट हो गयी है कि सूरत की निचली अदालतों की प्रतिबद्धता गुजरात सरकार और देश की भाजपा सरकार के प्रति है न्याय से उन अदालतों को कोई मतलब नहीं है I
ये निर्णय असत्य पर सत्य की विजय है “सत्यमेव जयते” I इस अवसर उपस्थित प्रमुख कांग्रेसजनों में राजस्थान सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जोगेंद्र सिंह अवाना, सलाउद्दीन वसी, गया प्रसाद गिर्राज, ठाकुर सोमवीर सिंह, शाहरुख़ खान, गोपाल मिश्रा, शाहिद खान, मोहम्मद सौहेल अख्तर, साबिर अहमद, जितेन्द्र सिंह, नवेद खान, आनंद बघेल, शशिकांत वार्ष्णेय, उजैर दिलशाद, शीलू चंदेल, गौरव गुप्ता, रहीस गाज़ी, अनिल सिंह चौहान, मोहम्मद अनवार, संजय यादव, शिव सिंह नागर, बिहारीलाल सैनी, सुनील कुमार जाटव, क़ुतुबुउद्दीन, बाबू खान, यामीन खान मेव, अहमर अली, इबादत हुसैन, धर्मेन्द्र वशिष्ठ, नादिर खान, साजिद बेग, वसीम मलिक, अतर सिंह, अजय बघेल, बिरजू जाटव, अकील कस्सार, मुख्तार अहमद, अविनाश चौहान, बाबू रेयान, एजाज़ अल्वी, राकेश चौहान, आदि के साथ अन्य कांग्रेसजन भी थे I